Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कैराना से पलायन और ‘लव जिहाद’ यूपी में बीजेपी के लिए मुख्य मुद्दा : योगी

कैराना से पलायन और ‘लव जिहाद’ यूपी में बीजेपी के लिए मुख्य मुद्दा : योगी

बीजेपी के फायरब्रांड नेता और सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में कैराना से हिंदुओं से पलायन और लव जिहाद पार्टी के लिए मुख्य मुद्दा है. इससे पहले योगी ने रायपुर में कहा था कि अयोध्या में ही राम मंदिर बनेगा.

Yogi Adityanath, UP Election 2017, BJP, Kairana exodus, Love Jihad, India news, Latest news
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2017 11:11:08 IST
लखनऊ.  बीजेपी के फायरब्रांड नेता और सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में कैराना से हिंदुओं से पलायन और लव जिहाद पार्टी के लिए मुख्य मुद्दा है. इससे पहले योगी ने रायपुर में कहा था कि अयोध्या में ही राम मंदिर बनेगा.
गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने यह बयान एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में दिया है.  उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दूसरा कश्मीर नहीं बनने दिया जाएगा.
उनके इस बयान के बाद से राज्य में एक बार फिर से ध्रुवीकरण की राजनीति तेज हो सकती है. आपको बता दें कि कैराना से पलायन और लव जिहाद का मुद्दा पहले भी काफी गरमा चुका है.
चुनाव के लिहाज से देखें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगर ये मुद्दे चुनाव के समय उठाए जाते हैं तो इसका फायदा निश्चित तौर पर बीजेपी को ही मिलेगा. इसलिए योगी का इस तरह का बयान सोची-समझी रणनीति का हिस्सा हो सकता है.
कैराना से पलायन
बीजेपी सांसद हुकुमदेव सिंह ने एक लिस्ट जारी की थी जिसमें दावा किया गया था इसमें शामिल हिंदू परिवार एक समुदाय विशेष के डर से अपने घर छोड़कर चले गए हैं. इस मुद्दे पर पूरे देश में खूब चर्चा हुई थी.
इसकी जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार की एक टीम भी पहुंची थी जिसने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि पलायन की वजह कानून-व्यवस्था हो सकती है. लेकिन इसमें किसी समुदाय विशेष को वजह नहीं माना गया था.
लव जिहाद क्या है
कुछ हिंदू संगठनों की ओर से दावा किया गया था कि अल्पसंख्यक समुदाय के लड़के हिंदुओं की लड़कियों को पहले प्यार में फंसाते हैं फिर उनके साथ अत्याचार करते हैं और उनको ब्लैकमेल कर जबरदस्ती शादी करते हैं.
ऐसे ही एक मामले में मुजफ्फरनगर में दंगा में भी हो चुका है. हालांकि उस समय की जांच रिपोर्ट में ऐसी किसी भी बात को नकार दिया गया था.
 
 

Tags