Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पाकिस्तान का ये लड़का अपनी आंखें निकाल लेता है बाहर, कमजोर दिल वाले बिल्कुल न देखें ये वीडियो

पाकिस्तान का ये लड़का अपनी आंखें निकाल लेता है बाहर, कमजोर दिल वाले बिल्कुल न देखें ये वीडियो

आजकल कई सामान्य लोग अपने असामान्य कारनामों के कारण चर्चित हो रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान से एक चायवाले लड़के की तस्वीर उसकी नीली आंखों के कारण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी.

pakistan, weird news, interesting news, viral video
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2017 13:45:08 IST
नई दिल्ली : आजकल कई सामान्य लोग अपने असामान्य कारनामों के कारण चर्चित हो रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान से एक चायवाले लड़के की तस्वीर उसकी नीली आंखों के कारण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी. 
 
अब पाकिस्तान के एक और लड़के का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसकी वजह भी उस लड़के की आंखें ही हैं. अहमद अली नाम के इस लड़के की खासियत है कि वह अपनी आंखों को मेंढक की तरह बाहर निकाल लेता है. 
 
गिनीज बुक में दर्ज होना लक्ष्य
14 साल के अहमद के इस अजीबोगरीब कारनामे के वीडियो वायरल हो रहे हैं. वह बेहद आसानी से अपनी आंखों को बाहर की तरफ निकाल लेता है और करीब 10 मिनट तक आंखों को वैसे ही रख सकता है. अहमद अपनी इस खासियत को गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराना चाहता है. 
 
 
खबरों के मुताबिक अहमद का कहना है कि अचानक ही उसे अपनी इस खासियत के बारे में पता चला था. कुछ काम करते हुए उसने अपनी आंखें छुईं और अचानक वे बाहर आग गईं. हालांकि, शुरुआत में अहमद को लगा की उसकी आंखों में कोई समस्या हो गई लेकिन बाद में पता चला कि उसे कोई खतरा नहीं है. 
 

 

Tags