Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेट की ‘बाइबिल’ कही जाने वाली मैगजीन के कवर पेज पर छाए कोहली

क्रिकेट की ‘बाइबिल’ कही जाने वाली मैगजीन के कवर पेज पर छाए कोहली

विराट ने साल 2016 में किए बहुत बड़े-बड़े काम. अब दुनिया कर रही है कोहली को सलाम. साल भर कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये और रचा इतिहास. इस बार कोहली ने एक खास काम कर दिखाया है, जिस पर हमेशा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे क्रिकेट के जन्मदाता देशों का ही राज रहा है.

virat kohli, indian cricket team, cricket, wisden 2017 cover page
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2017 17:59:23 IST
नई दिल्ली : विराट ने साल 2016 में किए बहुत बड़े-बड़े काम. अब दुनिया कर रही है कोहली को सलाम. साल भर कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये और रचा इतिहास.  
 
इस बार कोहली ने एक खास काम कर दिखाया है, जिस पर हमेशा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे क्रिकेट के जन्मदाता देशों का ही राज रहा है. 
 
 
क्रिकेट की बाइबिल कही जाने वाली विजडन के कवर पेज पर आ जाने का सपना हर क्रिकेटर देखता है. विरोट कोहली ने इस कवर पेज पर जगह बनाई है. उनसे पहले साल 2014 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर विजडन के कवर पेज पर आए थे. विजडन पत्रिका इंग्लैंड में वार्षिक तौर पर प्रकाशित होती है.
 
साल 2016 के विराट कोहली के कई कारनामों ने उन्हें क्रिकेट की इस सबसे पुरानी मैग्जीन में जगह दिलाई है. विराट ने साल 2016 में क्या अलग किया इस बारे में बताएंगे इंडिया न्यूज के खास शो ‘रनयुद्ध’ में. वीडियो में देखें पूरा शो.
 

 

Tags