Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • बीजेपी पर बरसे उद्धव ठाकरे, बोले- उन्होंने खो दिया शिवसेना का समर्थन

बीजेपी पर बरसे उद्धव ठाकरे, बोले- उन्होंने खो दिया शिवसेना का समर्थन

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जुबानी हमला किया है. उद्धव ने कहा कि आगामी चुनावों में दोस्ताना मुकाबला नहीं होगी. ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने एक ऐसा कट्टर समर्थक खो दिया है जिसने गुजरात दंगों के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ दिया था.

Shiv Sena, Uddhav Thackeray, BJP, Amit Shah, bjp lost its supporter, Mumbai
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2017 07:47:01 IST
मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जुबानी हमला किया है. उद्धव ने कहा कि आगामी चुनावों में दोस्ताना मुकाबला  नहीं होगी. ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने एक ऐसा कट्टर समर्थक खो दिया है जिसने गुजरात दंगों के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ दिया था.
 
 
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपनी पहली बीएमसी चुनावी रैली में कहा कि भाजपा अध्यक्ष के कहे अनुसार यह एक दोस्ताना मुकाबला है. राज्य के नेताओं ने इसे कौरवों और पांडवों के बीच का महाभारत कहा है. वे कहते हैं कि अब यह दोस्ताना मुकाबला नहीं है. उनके अनुसार बीजेपी ने एक ऐसा कट्टर समर्थक खो दिया है जिसने हमेशा उनका समर्थन किया.
 
 
बता दें कि अमित शाह ने पिछले रविवार को कहा था कि शिवसेना के साथ कोई मतभेद नहीं है और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि महाराष्ट्र निकाय चुनावों को स्वतंत्र रूप से लड़ने का इसका फैसला गठबंधन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. बता दें कि बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे के चलते बीएमसी चुनावों के लिए गठबंधन टूट गया. हालांकि राज्‍य और केंद्र सरकार में वह एनडीए में शामिल है.

Tags