Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • अखिलेश के बाद अब राहुल गांधी ने बताया SCAM का मतलब- ‘सेवा, करेज, एबिलिटी और मॉडेस्टी’

अखिलेश के बाद अब राहुल गांधी ने बताया SCAM का मतलब- ‘सेवा, करेज, एबिलिटी और मॉडेस्टी’

कानपुर : उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों का दौर बढ़ता जा रहा है. आज कानपुर से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इससे पहले राहुल गांधी सहारनपुर में भी बीजेपी पर बरसे.    राहुल गांधी ने पीएम मोदी की स्कैम की परिभाषा पर पलटवार करते […]

rahul gandhi, akhilesh yadav, samajwadi party, up election 2017, election 2017, congress, kiss kursi kaa
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2017 12:24:03 IST
कानपुर : उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों का दौर बढ़ता जा रहा है. आज कानपुर से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इससे पहले राहुल गांधी सहारनपुर में भी बीजेपी पर बरसे. 
 
राहुल गांधी ने पीएम मोदी की स्कैम की परिभाषा पर पलटवार करते हुए कहा, ‘जो गलत काम करता है, उसे सब जगह स्कैम ही दिखाई देता है. मेरे लिये स्कैम का मतलब है सेवा, करेज (साहस), एबिलिटी (क्षमता) और मॉडेस्टी (नम्रता).’
 
शायरना हुए राहुल गांधी
राहुल ने आगे कहा कि जैसे बिहार के चुनाव के बाद मोदी जी के मुंह से बिहार शब्द नहीं निकला था, यूपी के चुनाव के बाद मोदी जी के मुंह से यूपी शब्द नहीं निकलेगा. वहीं, अखिलेश यादव ने भी मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिन्होंने अच्छे दिन की बात कही, आपक सबको लाइन में लगा दिया. 
 
 
इससे पहले सहारनपुर की रैली में राहुल गांधी ने फिराक गोरखपुरी के शब्दों में कहा, ‘हम दोनों में फरक है बस इतना, एक कहता है ख्वाब, एक कहता है सपना.’ उन्होंने कहा, ‘मैं हिंदी और उर्दू का दोआब हूं, मैं वो आइना हूं जिसमें आप हैं. हमारा गठबंधन यूपी के भविष्य का आईना है.’
 
बता दें कि यूपी में 11 फरवरी से चुनाव होने हैं. ये चुनाव 403 सीटों पर कुल सात चरणों में होंगे. इस बार यूपी चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया है. इसके लिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक साथ प्रचार कर रहे हैं.
 

 

Tags