Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • 2019 World Cup के लिए पाक की खास तैयारी शुरू, भारत से हर हाल में बदला लेने का भी प्लान !

2019 World Cup के लिए पाक की खास तैयारी शुरू, भारत से हर हाल में बदला लेने का भी प्लान !

क्रिकेट विश्वकप में भारत को न हरा पाने का दर्द पाकिस्तान को चौबीसों घंटे रहता है. हर बार उसकी सारी तैयारियां बेकार हो जाती हैं. लेकिन इस बार पाकिस्तान 2019 के विश्वकप की तैयारी अभी से शुरू से कर दी है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने कहा है कि विश्वकप के लिए टीम तैयार करने का यही उचित समय है.

2019 world cup, 2019 World Cup England, Azhar Ali, inzamam ul haq, Misbah Retirement, Misbah-ul-Haq, Pakistan Cricket Board, Sarfaraz Ahmed
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2017 14:28:04 IST
लाहौर. क्रिकेट विश्वकप में भारत को न हरा पाने का दर्द पाकिस्तान को चौबीसों घंटे रहता है. हर बार उसकी सारी तैयारियां बेकार हो जाती हैं. लेकिन इस बार पाकिस्तान 2019 के विश्वकप की तैयारी अभी से शुरू से कर दी है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने कहा है कि विश्वकप के लिए टीम तैयार करने का यही उचित समय है.
एक प्रेस कान्फ्रेंस में इंजमाम ने कहा कि उनके जेहन में विश्वकप है. हमें देखना होगा कि कितने खिलाड़ी 2019 में के विश्वकप के लिए फिट होंगे. आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान लगातार छह टेस्ट मैच शारजाह में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया से हार चुका है. इसके अलावा वनडे में भी वह इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया से पिटा है.
इस पर जब इंजमाम से सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था कि टीम की हार पर हर कोई दुखी होता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सबको बाहर कर दिया जाए. हमें 2019 के विश्वकप को ध्यान में रखना है. जब उनसे मिसबाह-उल-हक की कप्तानी के बारे में पूछा गया तो इंजमाम ने कहा कि वह पाकिस्तान के सीनियर क्रिकेटर हैं.
 
उन्होंने पाक टीम को कई योगदान दिए हैं. लेकिन हर किसी को एक न एक दिन संन्यास लेना होता है. कप्तानी के सवाल को टालते हुए इंजमाम ने कहा कि इस पर फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करना है यह उनसे जुड़ा मामला नहीं है. गौरतलब है कि पाकिस्तान कभी भारत से विश्वकप में जीत नहीं पाया है. पाकिस्तान के लिए हमेशा से ही विश्वकप जीतने से ज्यादा भारत को हराने का सपना रहा है.
इंजमाम अपने समय के एक बड़े क्रिकेटर रहे हैं उनके सामने भी एक ऐसी टीम तैयार करने की चुनौती है जो टीम इंडिया को हरा सके और ये तो निश्चित है कि इंजमाम इसके लिए भी अलग से प्लान तैयार कर रहे होंगे. 

Tags