Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Election 2017: राज बब्बर ने BJP को बताया ‘बड़बोली जुमलेबाज पार्टी’

UP Election 2017: राज बब्बर ने BJP को बताया ‘बड़बोली जुमलेबाज पार्टी’

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने बीजेपी को बड़बोली जुमलेबाज पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की हैसियत नहीं की वो कांग्रेस के लिए स्कैम जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर सके. राजबब्बर ने किसानों की बदहाली के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

Elections 2017, up elections 2017, Raj Babbar, Congress, Bharatiya Janata Party, Congress-SP Alliance, Demonetisation, Kissa Kursi Kaa, Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2017 03:49:23 IST
बागपत: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने बीजेपी को बड़बोली जुमलेबाज पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की हैसियत नहीं की वो कांग्रेस के लिए स्कैम जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर सके. राजबब्बर ने किसानों की बदहाली के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के वक्त जो भी किसानों से वादे किए थे, उनमें से उन्होंने कोई पूरा नहीं किया.
 
 
राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘SCAM’ का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी का मतलब बड़बोली जुमलेबाज पार्टी है. यूपी में कांग्रेस की सरकार बनते ही हाईवे समेत पश्चिमी यूपी की तमाम समस्याओं का समाधान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों को फसल का उचित मूल्य न मिलने से किसान और मजदूर बर्बाद हो रहा है. रही कसर नोटबंदी ने पूरी कर दी. इस फैसले से किसानों और मजदूरों की कमर तोड़ दी है.
 
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा गठबंधन सरकार बनने पर हमरे किसानों को राहत दी जाएगी. साथ ही दिल्ली-सहारनपुर के हाईवे को चार लेन का बनवाया जाएगा. यही नहीं जिले की अन्य सड़कें भी ठीक होंगी. बस आप लोग कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप उज्ज्वल को जिताकर विधानसभा में भेजें. कुछ लोगों द्वारा धर्म के नाम पर और नोटों से चुनाव लड़ने की कोशिश की जा रही है, ऐसे लोगों को वोट की ताकत से ही जवाब देना होगा.

Tags