Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Subhash Kapoor Me Too Sexual Harassment: आमिर खान के बाद एकता कपूर ने भी किया यौन शोषण आरोप में फंसे सुभाष कपूर के साथ काम करने से इनकार

Subhash Kapoor Me Too Sexual Harassment: आमिर खान के बाद एकता कपूर ने भी किया यौन शोषण आरोप में फंसे सुभाष कपूर के साथ काम करने से इनकार

Subhash Kapoor Sexual Harassment: प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपनी वेब सीरिज द वर्डिक्ट से डायरेक्टर सुभाष कपूर को बाहर कर दिया है. सुभाष कपूर पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया है. एक्टर आमिर खान ने पहले ही सुभाष कपूर की फिल्म मुगल छोड़ दी है. डायरेक्टर सुभाष कपूर पर गीतिका त्यागी ने यौन शोषण के आरोप लगाए है. गीतिका त्यागी के मुताबिक, 2014 में उन्होंने उनके साथ जबरन रेप करने की कोशिश की थी.

after aamir steps down from accused director subhash kapoor films, ekta kapoor too steps down to work with him
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2018 15:06:52 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.यौन शोषण के आरोपों में फंसे डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म मुगल से आमिर खान के किनारा करते ही अब प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी सुभाष कपूर का साथ छोड़ दिया है. सुभाष कपूर एकता कपूर की वेब सीरिज द वर्डिक्ट के साथ जुड़े हुए है. फिल्ममेकर सुभाष कपूर पर यौन शोषण का आरोप लगते ही एकता कपूर ने उन्हें अपने प्रोजेक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, एकता कपूर प्रोड्यूसर्स गिल्ड बोर्ड की मेंबर है और प्रोड्यूर्सस गिल्ड इन दिनों महिलाओं के साथ वर्कप्लेस पर महिलाओं के साथ हो रहे यौन शोषण के खिलाफ एक मुहिम चला रहा है. एकता कपूर ने भी बतौर मेंबर फिल्मेकर- डायरेक्टर सुभाष कपूर को अपने प्रोजेक्ट द वर्डिक्ट से बाहर करते हुए पीड़िता का साथ देने का फैसला किया है. एकता कपूर अब अपने प्रोजेक्ट के लिए किसी नए डायरेक्टर की तलाश में है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सुभाष कपूर के खिलाफ जब तक जांच पूरी नही होगी तब तक एकता कपूर का प्रोडक्शन हाउस बालाजी उनके साथ काम नहीं करेगा. बता दें, सुभाष कपूर पर गीतिका त्यागी ने उनका रेप करने की कोशिश के गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही 2014 में उनके साथ हुई छेड़छाड़ का आरोप भी है जिसके खिलाफ उन्होंने एफआईआर भी दायर कराई है.

#MeToo के समर्थन में उतरे आमिर खान ने छोड़ी ओरोपी डायरेक्टर की ये बड़ी फिल्म, पीड़िता ने कहा- थैंक्यू

#MeToo: अक्षय कुमार ने रद्द की हाउसफुल 4 की शूटिंग, नाना पाटेकर के साथ काम करने से इनकार

Tags