Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम चुनने के लिए चयनकर्ताओं को करनी होगी माथापच्ची

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम चुनने के लिए चयनकर्ताओं को करनी होगी माथापच्ची

मुंबई.  बांग्लादेश के एक साथ 9 फरवरी को शुरू हो रहे एक मात्र टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा मंगलवार को होगी. उम्मीद है कि विकेट कीपर और बल्लेबाज रिद्धिमान साहा फिट होकर वापसी करने के लिए तैयार हैं. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि रिद्धिमान साहा मौजूदा वक्त में टेस्ट टीम […]

India vs bangladesh 2017, Indian Team for Bangladesh Test, Jayant yadav, Karun nair, Kohli, MSK Prasad, Parthiv Patel, Pujara, Rahul, Vijay, Wriddhiman Saha
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2017 13:28:51 IST
मुंबई.  बांग्लादेश के एक साथ 9 फरवरी को शुरू हो रहे एक मात्र टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा मंगलवार को होगी. उम्मीद है कि विकेट कीपर और बल्लेबाज रिद्धिमान साहा फिट होकर वापसी करने के लिए तैयार हैं.
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि रिद्धिमान साहा मौजूदा वक्त में टेस्ट टीम के लिए सबसे बेहतरीन विकेट कीपर हैं लेकिन हाल ही में पार्थिव पटेल की ओर से किए गए प्रदर्शन को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है.
साहा और पटेल ने दोनों ने ही ईरानी ट्राफी और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ दो अर्द्धशतक जमाए थे इसके अलावा ईरानी ट्राफी में उन्होंने 90 और 145 रनों की भी पारी खेली है. माना जा रहा है इस प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ता पार्थिव पर ही दांव लगा सकते हैं.
जयंत यादव और मुरली विजय भी अपनी चोटों से उबर चुके हैं. इस बीच जयंत कई मैच भी खेल चुके हैं. वह इंडिया ए के लिए भी इस समय खेल रहे हैं. वहीं केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और करुण नैयर भी को भी जगह मिलना तय माना जा रहा है.
वहीं आजिंक्य रहाणे के अंगूठे की चोट भी ठीक हो गई है. इस लिहाज से चयनकर्ताओं के लिए करुण नायर और रहाणे में से किसी एक को चुनना पड़ेगा. ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या को भी जगह मिल सकती है वहीं मोहम्मद शामी अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं.
कुल मिलाकर माना जा रहा है कि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 6 बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है जिसमें विराट, मुरली विजय, केएल राहुल, पुजारा, रहाणे और करुण नायर हैं. ऑल राउंडर के तौर पर पांड्या और जयंत यादव  का भी चुना जाना तय माना जा रहा है.
वहीं गेंदबाजी करें तो उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, आर. अश्विन और जडेजा के तौर पर चार विशेषज्ञ गेंदबाज मौजूद रह सकते हैं. इसमें हो सकता है कि चयनकर्ता इशांत शर्मा और अमित मिश्रा में से भी किसी एक को 15 खिलाड़ियों में जगह दे सकते हैं.
 
 

Tags