Inkhabar

बगदादी को लगा ‘440’ वोल्ट का करंट !

ISIS आतंकियों के खिलाफ टर्की की सख्त कार्रवाई. टर्की से पकड़े गये ISIS के 440 संदिग्ध आतंकी. यह अच्छी खबर है कि आईएसआईएस का आतंक समाप्त करने के लिए जी-7 समूह के सदस्य देश एकजुट होकर प्रयास आरंभ करने वाले है.

India News show, India News, salaakhen, ISIS, ban ISIS, State in Iraq and Syria
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2017 18:12:07 IST
नई दिल्ली: ISIS आतंकियों के खिलाफ टर्की की सख्त कार्रवाई. टर्की से पकड़े गये ISIS के 440 संदिग्ध आतंकी. यह अच्छी खबर है कि आईएसआईएस का आतंक समाप्त करने के लिए जी-7 समूह के सदस्य देश एकजुट होकर प्रयास आरंभ करने वाले है.
 
इन देशों ने इस आतंकी संगठन को हो रही फंडिंग पर अंकुश लगाने का संकल्प लिया है. ये सदस्य देश खुफिया जानकारियों को साझा करेंगे, आतंकियों की संपत्तियों को जब्त करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय लेन देन के नियमों को सख्त बनाएंगे.
 
इन देशों में ब्रिटेन, जापान, फ्रांस, इटली, कनाडा, जर्मनी और अमरीका शामिल हैं. गौरतलब है कि इन्हीं में से अधिकाश देश जी-20 समूह के भी सदस्य हैं और इन पर आईएसआईएस को फायदा पहुंचाने के आरोप लग चुके हैं. देखिए इंडिया न्यूज खास शो सलाखें.

Tags