Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अरविंद केजरीवाल का बढ़ा ब्लड शुगर, आज इलाज के लिए जाएंगे बेंगलुरु

अरविंद केजरीवाल का बढ़ा ब्लड शुगर, आज इलाज के लिए जाएंगे बेंगलुरु

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल हाई हो गया है. बीमारी के चलते आज केजरीवाल इलाज के लिए बेंगलुरू जाएंगे. वे पहले जहां दिन में एक बार इन्सुलिन लेते थे, अब तीन बार ले रहे हैं

Elections 2017, Arvind Kejriwal, Delhi, New Delhi, sugar level, Bengaluru, Punjab, Goa, AAP, Elections, Kissa Kursi Kaa
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2017 03:29:23 IST
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल हाई हो गया है. बीमारी के चलते आज केजरीवाल इलाज के लिए बेंगलुरू जाएंगे. वे पहले जहां दिन में एक बार इन्सुलिन लेते थे, अब तीन बार ले रहे हैं. उनके करीबियों ने बताया है कि उनका शुगर लेवल 300-450 के बीच चल रहा है.
 
 
मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान खान-पान की अनियमितता और तनाव के चलते उनका शुगर लेवल बढ़ गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री का शुगर का लेवल बढ़ना काफी खतरनाक हो सकता है. पहले जहां सीएम दिन में एक बार इन्सुलिन लेते थे, वह आजकल तीन बार ले रहे हैं.
 
 
जानकारी के अनुसार केजरीवाल का शुगर लेवल काफी बढ़ गया है जिसके लिए वह आज बेंगलुरु के जिंदल नेचुरोपैथी सेंटर के लिए रवाना होंगे. यहां पर इनका इलाज 22 फरवरी तक चलेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता और पार्टी नेता संजय सिंह भी बेंगलुरु जा सकते हैं. बता दें कि इससे पहले  केजरीवाल अगस्त में बेंगलुरू के नारायणा हेल्थ सिटी मजूमदार शॉ मेडिकल सेंटर में अपनी खांसी का इलाज कराने गए थे.
 

Tags