Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात विधानसभा चुनावों में शिवसेना का चेहरा होंगे हार्दिक पटेल: उद्धव ठाकरे

गुजरात विधानसभा चुनावों में शिवसेना का चेहरा होंगे हार्दिक पटेल: उद्धव ठाकरे

गुजरात में पटेल नेता और बीजेपी के लिए चुनौती बनकर सामने आए हार्दिक पटेल अब BMC चुनाव में शिवसेना के लिए प्रचार करते हुए दिखाई देंगे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पाटीदार आंदोलन के अगुआ हार्दिक पटेल को गुजरात विधानसभा चुनावों में पार्टी का चेहरा बनाए जाने का ऐलान किया है.

Hardik Patel, Shiv Sena, Uddhav Thackeray, Gujarat Assembly polls, Bharatiya Janata Party, Maharashtra civic polls
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2017 10:45:06 IST
मुंबई: गुजरात में पटेल नेता और बीजेपी के लिए चुनौती बनकर सामने आए हार्दिक पटेल अब BMC चुनाव में शिवसेना के लिए प्रचार करते हुए दिखाई देंगे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पाटीदार आंदोलन के अगुआ हार्दिक पटेल को गुजरात विधानसभा चुनावों में पार्टी का चेहरा बनाए जाने का ऐलान किया है.
 
 
हार्दिक पटेल सोमवार को मुंबई पहुंचे थे और उद्धव से मिलने उनके आवास मातोश्री भी पहुंचे. गुजरात विधानसभा चुनावों में पार्टी का चेहरा बनाए जाने के बाद हार्दिक को शिवसेना की ओर से गुजरात चुनाव में सीएम कैंडिडेट बनाए जाने के अटकलों को भी अब दरकिनार नहीं किया जा सकता है. 
 
बढ़ सकती है तनातनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना और हार्दिक का गुजरात में भले ही राजनीतिक कद खास ना हो लेकिन इससे शिवसेना और बीजेपी के बीच तनातनी और भी बढ़ सकती है.
 
 
बता दें कि शिवसेना ने इस बार बीएमसी चुनाव में 11 गुजराती उम्मीदवारों को उतारा है. अब शिवसेना बीजेपी समर्थक माने जाने वाले गुजरातियों के वोट बैंक में हार्दिक के जरिए सेंध लगाने में जुटी हुई है.

Tags