Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Sexual Harassment Allegations Against BCCI CEO Rahul Johri #MeToo: बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी पर लगे यौन शोषण के आरोप

Sexual Harassment Allegations Against BCCI CEO Rahul Johri #MeToo: बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी पर लगे यौन शोषण के आरोप

Sexual assault allegations against BCCI CEO Rahul Johri #MeToo: एक महिला ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने राहुल जौहरी पर आरोप लगाया है, 'मेरी राहुल जौहरी से नौकरी के सिलसिले में मुलाकात हुई थी. हम दोनों एक कॉफी शॉप में मिले थे, और तब वह जॉब के बदले मुझसे कुछ चाहते थे.'

#MeToo मूवमेंट पूरी दुनिया में फैल रहा है.
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2018 17:40:05 IST

नई दिल्ली: #MeToo मूवमेंट इस वक्त पूरे देश में फैल रहा है. इसकी लपेट में कई दिग्गज हस्तियां आ चुकी हैं. आग की तरह फैल रहे इस मूवमेंट की लपटों अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) तक पहुंच गई हैं. एक महिला ने बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने राहुल जौहरी से इस मामले पर एक सप्ताह के अंदर सफाई देने को कहा है.

एक महिला पत्रकार ने राहुल जौहरी पर अनुचित बर्ताव करने का गंभीर आरोप लगाया है. हालांकि उस महिला पत्रकार ने अपनी पहचान उजागर नहीं की है. जौहरी 2016 से ही बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर कार्यरत हैं. 2016 में बीसीसीआई में आने से पहले राहुल जौहरी डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पैसिफिक (दक्षिण एशिया) के कार्यकारी उपाध्यक्ष थे. उन पर एक महिला ने नौकरी देने के बदले उनका गलत फायदा उठाने का आरोप लगाया है.

लेखिका हरनिद्ध कौर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिनमें एक महिला की आपबीती लिखी गई है. महिला ने राहुल जौहरी पर आरोप लगाया है, ‘मेरी राहुल जौहरी से नौकरी के सिलसिले में मुलाकात हुई थी. हम दोनों एक कॉफी शॉप में मिले थे, और तब वह जॉब के बदले मुझसे कुछ चाहते थे.’ @PedestrianPoet नाम के ट्विटर हैंडल से ई-मेल का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी पर यौन प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है. हालांकि 2016 से बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी के तौर पर पदस्थ राहुल जौहरी पर आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार ने अपनी पहचान उजागर नहीं की है

Inkhabar

बता दें कि #MeToo मूवमेंट पूरी दुनिया में फैल रहा है. इस मूवमेंट के जरिए महिलाएं यौन या मानसिक उत्पीड़न की अपनी कहानियां सोशल मीडिया के जरिए लोगों से साझा कर रही हैं. इससे पहले मीटू मूवमेंट में बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर-आलोक नाथ जैसे दिग्गज कलाकारों का नाम सामने आ चुका हैं. वहीं पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा जैसे क्रिकेटर्स के नाम सामने आ चुके हैं.

Mouni Roy on Sexual harassment Campaign #metoo: मी टू पर बोलीं TV की नागिन मौनी रॉय, उम्मीद है दूसरे मुद्दों की तरह नहीं दबेगा ये अभियान

Sexual Harassment Me Too Allegations LIVE Updates: मुकेश छाबरा और विकी सिदाना के बाद BCCI CEO राहुल जौहरी भी यौन शोषण के आरोप में फंसे, आलोक नाथ का विनता नंदा पर मानहानि केस

Tags