वॉशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने गुरुवार को एनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कई राज खोले. मिशेल ओबामा ने कहा कि वे अधिकांश कार्यक्रमों के दौरान पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के बराबर वाली सीट पर बैठती हैं. ऐसे में उनकी पूर्व प्रेसिडेंट के साथ अच्छी दोस्ती हो गई है. मिशेल ने कहा कि पूर्व प्रेसिडेंट बुश और वे प्रोटोकॉल के चलते सीटमेट्स बने हैं. इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि सीटमेट्स बनने के साथ वे उनकी क्राइम पार्टनर भी बन गई हैं.
अमेरिका के सीनेटर और पूर्व प्रेसिडेंट कैंडिडेट जॉन मैक्केन को सितंबर माह में अंतिम श्रद्धांजलि सभा में जॉर्ज बुश द्वारा कैंडी (टॉफी) शेयर करने का वाकया याद करते हुए मिशेल ओबामा ने जॉर्ज बुश को शानदार और मजाकिया व्यक्ति बताया. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह से बुश ने उन्हें श्रद्धांजलि सभा में कैंडी शेयर कर अपना क्राइम पार्टनर बना लिया. जॉन मैक्केन की श्रद्धांजलि सभा में उन दोनों के द्वारा किया गया क्राइम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
https://www.youtube.com/watch?v=hEV9P5AnfXY
मिशेल ओबामा के मुताबिक, जॉन मैक्केन की श्रद्धांजलि सभा में जॉर्ज ने उन्हें जो कैंडी (कफ ड्रॉप) पास की थी वह उन्होंने अपनी पत्नी के लिए रखी थी. जब वे अपनी पत्नी को कफ ड्रॉप दे रहे थे तो मिशेल ने भी हल्का सा इशारा कर कैंडी मांगी. इस पर जॉर्ज ने एक कैंडी मिशेल को पास कर दी. यह नजारा कैमरे में कैद हो गया. कैमरे में कैद होने के बाद जॉन मैमैक्केन की श्रद्धांजलि सभा का यह वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मिशेल ने बताया कि ये कैंडी बहुत पुरानी थी. यह जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल की थी.
https://twitter.com/rolandscahill/status/1035904690825908225
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी बेटी मालिया के बॉयफ्रेंड को लिखा पत्र, माफी मांगी