Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी, महिलाओं को 50% आरक्षण और छात्राओं को साइकिल का वादा

कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी, महिलाओं को 50% आरक्षण और छात्राओं को साइकिल का वादा

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र में कांग्रेस ने महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, छात्राओं को मुफ्त साइकिल देने के अलावा मनरेगा में हर साल 150 दिन काम दिलाने और दंगा पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए आयोग बनाने का वादा किया है.

UP Election 2017, Election 2017, Congress, Released Manifesto, Manifesto, Kissa Kursi Kaa, Lucknow
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2017 10:08:42 IST
लखनऊ : कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र में कांग्रेस ने महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, छात्राओं को मुफ्त साइकिल देने के अलावा मनरेगा में हर साल 150 दिन काम दिलाने और दंगा पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए आयोग बनाने का वादा किया है. इस दौरान गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर, शीला दीक्षित, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला सहित कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहे.
 
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है. सपा 298 और कांग्रेस को 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस के यूपी मैनिफेस्टो के अनुसार चुनाव जीतने के बाद महिला पुलिस एकेडमी खोलने का भी वादा किया. इसके अलावा लड़कियों की शादी के लिए 50 से एक लाख रुपये दिए जाने की भी घोषणा की.
 
इसके अलावा कांग्रेस के मेनिफेस्टो के अनुसार राज्य में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले जांएगे. 5 साल में 5 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. शुगर इंडस्ट्री को बेहतर करने की कोशिशें की जाएंगी. हर जिले में महिला थानों की तादाद बढ़ाई जाएगी. महिला पुलिस एकेडमी खोली जाएगी. जेलों में सुधार किए जाएंगे.

Tags