Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IndvsBan: वनडे और टी20 में कमाल कर चुकी बांग्लादेश से संभलकर खेलना होगा टीम इंडिया को

IndvsBan: वनडे और टी20 में कमाल कर चुकी बांग्लादेश से संभलकर खेलना होगा टीम इंडिया को

भारत और बांग्लादेश के बीच 9 फरवरी यानी कल से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना है. बांग्लादेश की टीम 16 साल बाद पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच खेलेगा.

Virat Kohli, Team India, Bangladesh, new zealand, Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderaba, test match, sports news, cricket news
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2017 13:08:39 IST
हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच 9 फरवरी यानी कल से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना है. बांग्लादेश की टीम 16 साल बाद पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच खेलेगा. दोनों टीमों की बीच इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है लेकिन भारत बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा.
 
बांग्लादेश ने नवंबर 2000 में टेस्ट डेब्यू किया था. उसने अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ खेला था लेकिन तब से 16 साल 3 महीने के लंबे वक्त के बाद वह भारत की जमीन पर पहली बार कोई टेस्ट खेलेगा. इस मैच से जुड़े कुछ तथ्य इस प्रकार से है..
 
 
पहले पायदान पर भारत
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत पहले पायदान पर काबिज है तो बांग्लादेश की टीम नौवें स्थान पर है. लेकिन बांग्लादेश ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन टेस्ट मैच में जीत नहीं दर्ज कर पाई थी. इस एकमात्र टेस्ट मैच में भारत की टीम को संभल कर रहना होगा.
 
कुल 8 मैच
भारत और बांग्लादेश ने अभी तक कुल 8 टेस्ट मैच खेलें हैं जिनमें से 6 मैच भारत ने जीते हैं, तो वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 5 सीरीज हुईं है, जिनमें से 4 भारत ने जीती है तो वहीं 1 सीरीज ड्रॉ रही है. बांग्लादेश भारत में टेस्ट खेलने वाली 9वीं टीम होगी. इससे पहले, 1996 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत में पहली बार टेस्ट खेला थी.
 
3 जीत
विदेशी सरजमीं पर अब तक बांग्लादेश की टीम ने 44 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें टीम को सिर्फ 3 में ही उसे जीत हासिल हुई है. इनमें से 2 जीत वेस्ट इंडीज और 1 जीत जिम्बॉब्वे के खिलाफ मिली है.
 
 
18 मैचों से अपराजेय
कप्तान के तौर पर विराट कोहली का यह 23वां टेस्ट होगा. इस टेस्ट मैच के साथ ही भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी के मामले में विराट कोहली 9वें स्थान पर पहुंच जाएंगे. अभी तक कोहली की कप्तानी में टीम घरेलू मैदान में पिछले 18 मैचों से अपराजेय रही है. बांग्लादेश को हरा कर टीम इंडिया जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. 
 
तीन टीम आगे
अगर भारत को इस टेस्ट मैच में जीत हासिल होती है तो घरेलू मैदान में टीम की यह 95वीं टेस्ट जीत होगी. इसके साथ ही सिर्फ 3 टीमें ही भारत से आगे होंगी. जिन्होंने अपने घरेलू मैदान में भारत से ज्यादा टेस्ट जीत है. इनमें ऑस्ट्रेलिया (234), इंग्लैंड (207) और दक्षिण अफ्रीका (96) शामिल हैं.

Tags