Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi रेडमी नोट 4X लॉन्च, जानिए फीचर्स..

Xiaomi रेडमी नोट 4X लॉन्च, जानिए फीचर्स..

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Xiaomi Redmi Note 4X लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन यह स्मार्टफोन वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को उपलब्ध होगा.

Xiaomi Redmi Note 4X, xiaomi, Xiaomi Redmi Note 4, Price, feature, smartphone
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2017 14:39:24 IST
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Xiaomi Redmi Note 4X लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन यह स्मार्टफोन वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को उपलब्ध होगा.
 
 
इस फोन का लुक काफी हद तक रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन के जैसा ही है. इस स्मार्टफोन की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं है. कंपनी ने इस फोन को 2GB, 3GB, और 4GB रैम वाले तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है.
 
फीचर्स
Xiaomi के इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन के 4GB रैम वाले वैरिएंट में 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तो वहीं 2GB और 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
 
 
पांच कलर
इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही फोन में 4100 mAH की दमदार बैटरी भी है. कंपनी ने इस फोन को पांच कलर में पेश किया है. इसका एक हैट्सुन ग्रीन मीकू एडिशन वेलेंटाइन डे पर मिलेगा. इसके अलावा सैंपेन गोल्ड, मैट ब्लैक, चैरी पाउडर और प्लेटिनम सिल्वर कलर में भी इस फोन को ग्राहक खरीद सकते हैं.
 
कलर और प्रोसेसर को छोड़ दिया जाए तो नए वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन बहुत हद शाओमी रेडमी नोट 4 जैसे ही है. अभी यह फोन सिर्फ चीन में ही मिलेगा क्योंकि कंपनी ने इसे केवल चीन में ही लॉन्च किया है.

Tags