Inkhabar

संसद में PM मोदी का पलटवार क्यों नहीं झेल पाई कांग्रेस ?

कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां अब तक आरोप लगाती थीं कि प्रधानमंत्री संसद में नहीं बोलते. दो दिनों से प्रधानमंत्री संसद में बोले और ऐसा बोले कि कांग्रेस की बोलती बंद हो गई. मुद्दा भी नोटबंदी का था, जिसे विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बना रखा है.

Narendra Modi, Congress, Parliament, Lok Sabha, Rajya Sabha, Modi Government, Demonetisation
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2017 16:58:53 IST
नई दिल्ली: कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां अब तक आरोप लगाती थीं कि प्रधानमंत्री संसद में नहीं बोलते. दो दिनों से प्रधानमंत्री संसद में बोले और ऐसा बोले कि कांग्रेस की बोलती बंद हो गई. मुद्दा भी नोटबंदी का था, जिसे विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बना रखा है. आज राज्यसभा में तो कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान ही वॉकआउट कर दिया.
 
आखिर संसद में मोदी का पलटवार क्यों नहीं झेल पाई कांग्रेस ?, क्या नोटबंदी पर विपक्ष अपने ही जाल में फंस गया है ?, आज इन्हीं मुद्दों पर होगी बड़ी बहस
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags