Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शीना बोरा मर्डर केस : जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने कर डाला एक और कांड ? पीटर भागे कोर्ट

शीना बोरा मर्डर केस : जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने कर डाला एक और कांड ? पीटर भागे कोर्ट

मुंबई. शीना बोरा हत्याकांड में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी पर एक और कांड करने का आरोप है. दरअसल शीना के पिता पीटर मुखर्जी की ओर से सीबीआई की विशेष अदालत में एक शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इंद्राणी ने बैंक से पैसा निकालने के लिए पीटर के फर्जी दस्तखतों का इस्तेमाल किया है.

Sheena Bora murder case, Indrani Mukherjea, Peter Mukherjea, Crime News, Mumbai Police
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2017 12:06:00 IST
मुंबई.  शीना बोरा हत्याकांड में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी पर एक और कांड करने का आरोप है. शीना के पति पीटर मुखर्जी की ओर से सीबीआई की विशेष अदालत में एक शिकायत में कहा है कि इंद्राणी ने बैंक से पैसा निकालने के लिए उनके फर्जी दस्तखत का इस्तेमाल किया है.
पीटर की इस शिकायत पर कोर्ट ने बैंक को आदेश दिया है कि दस्तखत की जांच करें और इंद्राणी की ओर से भेजे गए दस्तावेजों पर अभी कोई फैसला न करें.
मिली जानकारी के मुताबिक इंद्राणी और पीटर मुखर्जी के कुछ ज्वाइंट अकाउंट हैं जिनसे बिना पीटर के दस्तखत से पैसा नहीं निकाला जा सकता है.
इंद्राणी ने 1 फरवरी को बैंक से पैसा निकालने के लिए कुछ कागजात पर दस्तखत करने की गुहार लगाई थी जिस पर कोर्ट ने 4 अगस्त को इजाजत दे दी.
इंद्राणी ने बजाए पैसा निकालने के एक फर्जी चिट्ठी बनाई जिसमें पीटर मुखर्जी के फर्जी दस्तखत किए गए और न्यूजीलैंड, मुंबई की एक बैंक से कहा गया कि खातों का  पैसा, फिक्स डिपोजिट इंद्राणी के नाम कर दिए जाएं.
जब इस बात का पता लगा  पीटर मुखर्जी को चला तो उन्होंने पूरी जानकारी कोर्ट को दी और ऐसी किसी भी चिट्ठी जारी से करने से इनकार किया. इस पर कोर्ट ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों ही बैकों को दस्तखत की जांच करने को कहा है.
आपको बता दें कि इंद्राणी मुखर्जी अपनी ही बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. 2012 में हुए इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 2014 में किया था जब इंद्राणी के ड्राइवर ने पुलिस के सामने सबकुछ कबूल दिया था. 
 

Tags