Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol Diesel Price Hike: डीजल पर 2.50 रुपये लीटर राहत को भी बरकार नहीं रख सकी नरेंद्र मोदी सरकार, 2.51 रुपये महंगा किया डीजल

Petrol Diesel Price Hike: डीजल पर 2.50 रुपये लीटर राहत को भी बरकार नहीं रख सकी नरेंद्र मोदी सरकार, 2.51 रुपये महंगा किया डीजल

Petrol Diesel Price Hike: नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में डीजल पर 2.50 रुपये की कटौती की थी. लेकिन सरकार ये कटौती 10 दिन भी बरकरार नहीं कर पाई. इस दौरान प्रतिदिन डीजल के प्रति लीटर दाम बढ़ते गए. पिछले 10 दिनों में डीजल के दामों में 2.51 रुपये की वृद्धि की जा चुकी है.

Today Petrol Diesel Price: Narendra Modi Government hiked price of diesel 2.51 per liter in Delhi diesel 75.46 per liter and Mumbai 79.11 per liter
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2018 19:05:34 IST

नई दिल्ली. Petrol Diesel Price Hike:  डीजल के मूल्य में लगातार सोमवार को 10वें दिन भी वृद्धि हुई. इसके साथ ही इस महीने उत्पाद शुल्क और तेल कंपनियों की सब्सडी के जरिए डीजल के मूल्यों की गई प्रति लीटर 2.50 रुपये कमी समाप्त हो गई. सरकार ने 5 अक्टूबर से डीजल और पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 1.50 रूपये की कटौती की जबकि सरकारी कंपनियों से एक रूपये प्रति रूपये सब्सडी देने की बात कही थी. लेकिन इसके बाद के दिनों में खुदरा मूल्य में लगातार बढ़ोतरी हुई. सोमवार को डीजल और पेट्रोल के मूल्य की नई लिस्ट जारी की गई. जहां पेट्रोल के मूल्यों में कोई वृद्धि नहीं हुई वहीं डीजल के मूल्य में 8 पैसे की वृद्धि की गई.

इसके साथ ही डीजल के प्रति लीटर मूल्य पिछले 10 दिनों में 2.51 रूपये की वृद्धि हुई है. तेल कंपनियां पिछले साल मध्य जून से रोजाना मूल्यों की समीक्षा कर रही हैं. तब से लेकर आज तक ये डीजल के मूल्यों की गई सबसे अधिक वृद्धि है. दिल्ली में अब डीजल की कीमत 75.46 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं दिल्ली में पेट्रोल की 1 लीटर कीमत 82.72 रुपये प्रति लीटर है.

इसके साथ ही डीजल के प्रति लीटर मूल्य पिछले 10 दिनों में 2.51 रूपये की वृद्धि हुई है. तेल कंपनियां पिछले साल मध्य जून से रोजाना मूल्यों की समीक्षा कर रही हैं. तब से लेकर आज तक ये डीजल के मूल्यों की गई सबसे अधिक वृद्धि है. दिल्ली में अब डीजल की कीमत 75.46 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं दिल्ली में पेट्रोल की 1 लीटर कीमत 82.72 रुपये प्रति लीटर है.

4 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 84 रूपये प्रति लीटर थी. दिल्ली में डीजल की कीमत अब तक की सर्वेच्च स्तर पर पहुंच गई है. इसके अलावा कुछ राज्यों में डीजल की कीमत कम है. इन राज्यों में डीजल की मूल्यों में कमी का कारण राज्य सरकारों ने केंद्र के उत्पाद शुल्क में कटौती तेल कंपनी की सब्सिडी के बराबर बिक्री कर या वैट में कमी की है.

मुंबई में डीजल की प्रति लीटर कीमत 79.11 रुपये है जो 4 अक्टूबर को 80.10 रूपये थी. मुंबई में पेट्रोल के दामों में भी कमी आई है. सोमवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 88.18 रुपये प्रति लीटर रही जो 4 अक्टूबर को 91.34 रुपये प्रति लीटर थी.

 

Allahabad New Name Prayagraj: सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान- इलाहाबाद का नाम अब होगा प्रयागराज

1 Crore Prize to Behead Congress MLA Alpesh Thakor: महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड का ऐलान- कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर का सिर काटने वाले को मिलेंगे एक करोड़ रुपये, पोस्टर चस्पा

Tags