Inkhabar

फैमिली गुरु: आपकी राशि पर चंद्रग्रहण का क्या होगा असर

इस सदी का सबसे कम समय का दुर्लभ पूर्ण चंदग्रहण आज होगा. इस ऐतिहासिक खगोलीय घटना को उत्तरी अमेरिका, पूर्वी एशिया, प्रशांत महासागरीय क्षेत्र, ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में देखा जा सकेगा. विशेषज्ञों के अनुसार इस तरह का चंद्रग्रहण अब सौ साल बाद पड़ेगा.

Family Guru, India News show, India News, Jai Madaan, Sun sign, Horoscope
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2017 11:30:00 IST

नई दिल्ली: इस सदी का सबसे कम समय का दुर्लभ पूर्ण चंदग्रहण आज होगा. इस ऐतिहासिक खगोलीय घटना को उत्तरी अमेरिका, पूर्वी एशिया, प्रशांत महासागरीय क्षेत्र, ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में देखा जा सकेगा. विशेषज्ञों के अनुसार इस तरह का चंद्रग्रहण अब सौ साल बाद पड़ेगा. 

फैमिली गुरु: माघ पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और महालक्ष्मी इस तरह होंगे प्रसन्न

हालांकि अल्प अवधि वाला पूर्ण चंद्रग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा. देश में आंशिक चंदग्रहण ही दिखेगा. यह अदभुत खगोलीय घटना भारत के पूर्वोत्तर राज्यों खासकर अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर आसानी से दिखेगा.

फैमिली गुरु: घर में रहती है पैसों की तंगी तो करें ये चमत्कारी उपाय

जबकि कोलकाता समेत देश के बाकी हिस्सों में यह आंशिक रूप से दिखाई देगा. यह चंदग्रहण इस साल का पहला ग्रहण है. इसके बाद 28 सितम्बर को अगला आंशिक चंदग्रहण होगा.

Tags