Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2017 Live: मेरठ में अखिलेश के मंत्री शाहिद मंजूर की गाड़ी पर पथराव

UP Election 2017 Live: मेरठ में अखिलेश के मंत्री शाहिद मंजूर की गाड़ी पर पथराव

आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 बजे से शुरू हो गया है. पश्चिमी यूपी की जनता आज यहां 15 जिलों की 73 सीटों पर 839 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेगी.

UP Election, UP Election 2017, UP Election First phase, UP Assembly Election, UP Polls 2017, Kissa Kursi kaa, Pankaj Singh
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2017 02:57:27 IST
गाजियाबाद: आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 बजे से मतदान जारी है. पश्चिमी यूपी की जनता आज यहां 15 जिलों की  73 सीटों पर 839 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेगी. 
 
 
चुनाव से जुड़ी अब तक की बड़ी खबरें
-मेरठ में अखिलेश के मंत्री शाहिद मंजूर की गाड़ी पर पथराव की खबर है.
–  राहुल गांधी की तबियत खराब, हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत

 बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम के भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया.
 राहुल गांधी ने कहा कि मोदी को गूगल पर सर्च करना और लोगों के बाथरूम में झांकना पसंद है.
मोदी सरकार में हैं जन्मपत्री निकालें- राहुल
 यह दो युवाओं का गठबंधन है- अखिलेश
नोएडा-केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने सेक्टर-15ए मतदान केंद्र में किया मतदान. उनके साथ पंकज सिंह भी थे.
  मायावती का बयान- पहले चरण में बीएसपी ही होगी नंबर वन, राहुल- अखिलेश ने पहले ही हार मान ली है.
 बिग बॉस विजेता मनवीर गुर्जर ने भी डाला वोट.
 केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर का बयान पहले चरण में 50 सीटें जीतेंगे
 बागपत में हिंसा, 3 की हालत गंभीर
कहां-कहां है चुनाव
यूपी के पहले चरण के लिए शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों में मतदान होगा.
 
 
महिला प्रत्याशियों की संख्या  77- 
इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पकंज सिंह के अलावा भाजपा नेता संगीत सोम जैसे नेता भी शामिल है. पकंज सिंह यूपी के नोएडा से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह सहित कई दिग्गज भी मैदान पर उतरे हैं.  जानकारी के मुताबिक यूपी में हो रहे पहले चरण में महिला प्रत्याशियों की संख्या 77 है.
 
 
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
यूपी के सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मतदान केंद्रों पर 2362 डिजिटल कैमरे, 1526 वीडियो कैमरा लगाए गए हैं. 2857 जगहों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है.  इसके अलावा 8011 सब इंस्पेक्टर, 4823 मुख्य आरक्षी और 60289 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
 

Tags