बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Sunny Leone Flying Kiss Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपने फैन्स को फ्लाइंग किस देते हुए अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. उनकी फोटो पर उनके फैन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ फैन्स सनी लियोनी को ‘आई लव यू’ बोल रहे हैं तो कुछ फैन्स उनकी खूबसूरती में कसीदे पढ़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं अभिनेत्री सनी लियोनी लगभग हर रोज अपने फैन्स के लिए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
टू पीस गाउन स्टाइल ड्रेस में सनी लियोनी काफी खूबसूरत लग रही हैं. रेड कलर की लिपस्टिक और कान में बड़े-बड़े इयरिंग्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. सनी लियोनी की इस फोटो को अभी तक करीब ढाई लाख लोगों ने लाइक किया है. हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. सनी लियोनी ने इस फोटो के कैप्शन में दो हैशटैग #SunnyLeone #mtvsplitsvilla भी लिखे हैं. जाहिर है कि यह फोटो एमटीवी के शो स्पिल्ट्सविला पर क्लिक की गई है. सनी इस शो की को-होस्ट हैं. उनके साथ रणविजय सिंह भी इस शो को होस्ट कर रहे हैं.
https://youtu.be/4rSezU7b-Ag
इस शो की शूटिंग उत्तराखंड के रामनगर में हो रही है. इससे पहले भी स्पिल्ट्सविला के कई सीजन वहां पर शूट किए जा चुके हैं. सनी लियोनी, रणविजय सिंह अक्सर वहां की खूबसूरत लोकेशन की फोटो फैन्स से शेयर करते रहते हैं. हाल ही में सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने अपनी बेटी निशा के बर्थडे पर कई फोटो शेयर की थीं. उनकी गोद ली हुई बेटी निशा का यह तीसरा जन्मदिन था. पति-पत्नी ने काम में मशगूल रहने के बावजूद अपनी बेटी निशा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. बताते चलें कि सनी लियोनी इन दिनों छोटे पर्दे के साथ-साथ, वेब सीरीज और कई फिल्मों के लिए भी शूटिंग कर रही हैं.
https://www.instagram.com/p/Bo_7lULHcD4/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=ef1hvya2ckhq