Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • फेसबुक पर हुआ इटली की लड़की को गांव के छोरे से प्यार, शादी के लिए पहुंची यूपी

फेसबुक पर हुआ इटली की लड़की को गांव के छोरे से प्यार, शादी के लिए पहुंची यूपी

प्यार में वाकई बहुत दम होता है कि कोई भी कुछ भी करने को तैयार हो जाता है. हाल ही एक ऐसा ही उदाहरण सामने आया है. इटली की एक लड़की को फेसबुक पर भारतीय युवक से प्यार होने के बाद वह उससे शादी करने उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सूरजपुर पहुंच गई.

Facebook, Love, Mau, UP, Italy, India, Valentine Day
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2017 05:41:11 IST
मऊ : प्यार में वाकई बहुत दम होता है कि कोई भी कुछ भी करने को तैयार हो जाता है. हाल ही एक ऐसा ही उदाहरण सामने आया है. इटली की एक लड़की को फेसबुक पर भारतीय युवक से प्यार होने के बाद वह उससे शादी करने उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सूरजपुर पहुंच गई.
 
लड़की का इतनी दूर से आना इस बात को भी साबित करता है  कि प्यार को अंधा कहा गया है. उसने सिद्ध कर दिया कि प्यार में दूरियां कोई महत्व नहीं रखतीं.
 
 
प्रेमिका का नाम फेदरिका है. उसने अपने प्रेमी के घरवालों सामने शादी का प्रस्ताव रखा और वे मान भी गए. उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए मऊ जिले के सूरजपुर के रहने वाले श्र्वेतांश से तीन साल पहले हुई थी. दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.
 
प्रेमिका इस साल के वेलेंटाइन डे से पहले ही प्रेमी के घर पहुंच गई. शादी की तैयारियां हो चुकी हैं. कुछ कानूनी अड़चनें आ रही हैं जिन्हें सुलझाया जा रहा है. प्रेमिका भोजपुरी सीख रही है ताकि उसे भारतीय पति के घर वालों से बातचीत करने में कोई दिक्कत न हो.
(खबर की तस्वीर न्यूज-18 डॉट काम से ली गई है)

Tags