Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Guru Mantra Navratri Special: नवरात्रि के अष्टमी पर मां दुर्गा को प्रसन्न करने वाला अचूक उपाय जानिए

Guru Mantra Navratri Special: नवरात्रि के अष्टमी पर मां दुर्गा को प्रसन्न करने वाला अचूक उपाय जानिए

Guru Mantra Navratri Special: नवरात्रि का आज आठवां दिन है. देवी मां के आठवें स्वरूप को महागौरी के नाम से पुकारा जाता है. इसलिए आज मां महागौरी की आराधना की जाती है. मां महागौरी की विधि विधान के साथ पूजा करने से मन पवित्र हो जाता है और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Navratri goddess mahagouri puja vidhi and Mantra
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2018 17:34:27 IST

नई दिल्ली. Guru Mantra Navratri Special:  नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 रुपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि का हर दिन विशेष होता है. नवरात्र का मतलब होता है कि हम अपने अंदर की कमियों को जानते हुए और कमियों को मिटाने के लिए बहुत सारी अच्छी शक्तियों को जागृत करने के लिए और शरीर के अंदर होने वाले बुरे बदलावों से बचने के लिए ये व्रत किया जाता है. कल नौरात्रि का आठवां दिन है और नवरात्रि का आठवें दिन महागौरी की पूजा की जाती है.

हिंदू सभ्यताओं के अनुसार शिव को प्राप्त करने के लिए महागौरी ने कठोर तपस्या की थी. माता महागौरी की रुप काफी गौर वर्ण का होता है. इन नौ दिनों में व्रत रखने के और व्रत पूरा होने पर व्रत तोड़ने के कुछ नियम होते है. आज शो में गुरु देव इन्हीं नियमों के बारे में बात कर रहे हैं. महागौरी की पूजा पूरे मन के साथ करनी चाहिए. आज हम आपको महागौरी की पूजा विधि बताने जा रहे है. इस तरीके से पूजा करने से मां खुश होती हैं और आपकी सभी मनोकामना पूरी करती हैं. आज गुरु मंत्र शो में अष्टमी के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरुप पर प्रसन्न करने के अचूक उपाय बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु में…

Tags