Inkhabar

सनी देओल बेटे करण के लिए ढूंढ रहे हैं लड़की!

बॉलिवुड एक्टर सनी देओल की तलाश खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सनी देओल आजकल अपने बेटे करण के लिए लड़की की तलाश कर रहे हैं. दरअसल, सनी देओल बेटे करण को फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलिवुड में लॉन्च करना चाहते हैं.

sunny deol, karan deol, bollywood news, entertainment news
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2017 15:13:38 IST
मुंबई : बॉलिवुड एक्टर सनी देओल की तलाश खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सनी देओल आजकल अपने बेटे करण के लिए लड़की की तलाश कर रहे हैं.
 
दरअसल, सनी देओल बेटे करण को फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलिवुड में लॉन्च करना चाहते हैं. इस फिल्म को सनी खुद निर्देशित कर रहे हैं. इसी फिल्म के लिए वो एक हीरोईन की तलाश कर रहे हैं. 
 
 
टेलेंट शो के लिए आए दिल्ली
लेकिन, कई कोशिशों के बाद भी उन्हें फिल्म के लिए सही हीरोईन नहीं मिल रही है. इसी सिलसिले में सिंतबर में सनी देओल ​एक टेलेंट हंट में दिल्ली आए थे. फिल्म में लड़की का किरदार एक उत्तर भारत की लड़की है. ऐसे में उन्हें लगा कि इसी क्षेत्र से लड़की को चुनना ज्यादा बेहतर होगा. पर यहां भी उन्हें हीरोईन नहीं मिली.
 
 
फिलहाल हीरोईन मिलने और फिल्म का काम शुरू होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. इस दौरान, करण जिन्हें रॉकी नाम से भी जाना जाता है, फिल्म की तैयारी में जुटे हैं. वो जिम जा रहे हैं और फिल्म के लिए डांस सीख रहे हैं. 

Tags