Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • किंग खान की बेगम ने ट्विटर पर खोला खाता, फर्नीचर के नए ब्रांड की करेंगी शुरूआत

किंग खान की बेगम ने ट्विटर पर खोला खाता, फर्नीचर के नए ब्रांड की करेंगी शुरूआत

बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने पत्नी गौरी खान का ट्वीटर पर कुछ इस अंदाज में स्वागत किया है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौरी खान ने आज ट्वीटर ज्वाइन कर लिया साथ ही में अपने फैंस के लिए कुछ खास लेकर आई हैं.

Bollywood News, Bollywood, Gauri Khan, Bollywood actor Shah Rukh Khan, Actor, Actress
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2017 16:06:04 IST

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने पत्नी गौरी खान का ट्वीटर पर कुछ इस अंदाज में स्वागत किया है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौरी खान ने आज ट्वीटर ज्वाइन कर लिया साथ ही में अपने फैंस के  लिए कुछ खास लेकर आई हैं.

ग्रैमी अवार्ड: किस कलाकार को कौन सी श्रेणी में मिला पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

गौरी खान ने एक ट्विट किया जिसमें उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दिया है. इसमें लिखा है कि जल्द ही गौरी ‘बेस्ट फर्नीचर ब्रैंड खोलने वाली है’. इस कंपनी का नाम होगा ‘GKD’ association’. बता दें कि इस टीम आर्किटेक एंड इंटीरियर डिजाइनर एक्सपर्ट शामिल होंगे. 

‘बाहुबली 2’ में कैमियो रोल कर सकते हैं किंग खान

बता दें कि कुछ दिन पहले ही शाहरूख की वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने रणबीर कपूर का घर डिजाइन किया था. इसके साथ ही यह खबर आ रही हैं कि रणबीर के मम्मी-पापा का घर डिजाइन करेंगी. बता दें, गौरी कई बॉलीवुड सेलेब्स का घर डिजाइन कर चुकी हैं वहीं करन के बेडरूम भी गौरी ने डिजाइन किया है.

Tags