Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बाहुबली 2’ में कैमियो रोल कर सकते हैं किंग खान

‘बाहुबली 2’ में कैमियो रोल कर सकते हैं किंग खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 'बाहुबली 2' में नजर आने वाले हैं. बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली शाहरुख खान को मनाने में लगे हुए हैं. शाहरुख का रोल क्या और कितना बड़ा होगा इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.

Shah Rukh Khan, Baahubali 2, mami film festival, bahubali 2, first poster, ss rajmauli, Prabhas, Bollywood News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2017 17:52:09 IST
मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ‘बाहुबली 2’ में नजर आने वाले हैं. बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली शाहरुख खान को मनाने में लगे हुए हैं. शाहरुख का रोल क्या और कितना बड़ा होगा इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.
 
 
2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली’ ने कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए थे. लोगों में इस फिल्म का इतना क्रेज है कि ‘बहुबली 2’ का सब बेसबरी से इतंजार कर रहे हैं. एसे में फैंस को ये पता चलते ही कि बाहुबली 2 में शाहरुख खान भी नजर आएंगे इस फिल्म का क्रेज दोगुना हो जाएगा.
 
 
दरअसल ‘बाहुबली 2’ के बाद राजामैली ‘माहाभारत’ पर फिल्म बनाने वाले हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म के लिए अमिर खान, सुपरस्टार रजनाकांत और शाहरुख खान के नाम पर चर्चा चल रही है. हालांकि आपसी रिश्तों को देखते हुए शाहरुख और आमिर के साथ काम करने की गुंजाइश बहुत कम है.
 
 
हाल ही में शाहरुख और आमिर ने साथ में अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, ये खबर राजामौली को राहत देने वाली है. ‘बाहुबली 2’ 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि राजामौली शाहरुख को ‘बाहुबली 2’ के लिए मना पाते हैं कि नहीं.
 

Tags