बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दशहरे और दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बॉलीवुड सितारे अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए त्योहार की शुभकामनाएं दे रहे हैं. तो कुछ सितारे लागातार पूजा पंडालों में मां दुर्गा का आर्शीवाद लेने पहुंच रहे है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान एक्ट्रेसेस कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख ही फेस्टिव मूड में रंग गई है और सज धज के ट्रेडिशनल अवतार में दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची है.
इनकी भक्ति के साथ दोनों एक्ट्रेसेस का लुक भी एक जैसा है. पिंक साड़ी में फातिमा सना शेख हाथ से बुनी हुई रानी गुलाबी रंग की मुगल पंखी साड़ी में नजर आ रही हैं तो कैटरीना कैफ ने डिजाइनर मसाबा गुप्ता के कलेक्शन से लाइट पिंक रंग की साड़ी पहनी है. गुलाबी रंग की मुगल पंखी साड़ी के साथ फातिमा सना शेख ने गोल्ड हाफ ब्लाउज के साथ गोल्डन झूमको, खुले बाल और पिंक लिपस्टिक के साथ अपने लुक को पूरा किया है.
वहीं कैटरीना कैफ ने पिंक साड़ी के साथ व्हाइट कलर का ब्लाउज और हल्का मेकअप रखा है. फेस्टिव सीजन के दौरान ठग्स ऑफ हिंदोस्तान एक्ट्रेसेस का ट्रेडिशनल लुक देखना उनके फैंस को भी आने वाले त्योहारों के रंग में रंग देगा. कैटरीना कैफ दुर्गा पूजा पंडाल में अपने दोस्त और डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ नजर आई तो फातिमा सना शेख अकेली ही मां दुर्गा का आर्शीवाद लेने पहुंची है. फिलहाल दोनों ही अपनी अगली दिवाली रिलीज फिल्म ठग्स ऑप हिंदोस्तान के लिए काफी एक्साइटेड है. आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में दोनों का गजब का अंदाज और एक्शन सींस देखने को मिलेंगे.
#FatimaSanaSheikh is all set for the festive season. pic.twitter.com/dchZN8NoXK
— Filmfare (@filmfare) October 19, 2018
https://www.instagram.com/p/BpFWr8AFdDe/?taken-by=filmfare