Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 200 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, मधेपुरा में बनेंगे इंजन

200 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, मधेपुरा में बनेंगे इंजन

देश में ट्रेनों की स्पीड बढ़ने के लिए लगातार कोशिशें चल रही हैं. रेलवे ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर 200 किलोमीटर करने के लिए काम कर रहा है.

Indian Railway, High Speed Train, Train engine, German technology, 200 km Speed, India
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2017 07:02:50 IST
नई दिल्ली : देश में ट्रेनों की स्पीड बढ़ने के लिए लगातार कोशिशें चल रही हैं.  रेलवे ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर 200 किलोमीटर करने के लिए काम कर रहा है.
 
इसके लिए तेज स्पीड वाले इंजनों को लाया जा रहा है. सोमवार को जर्मनी में तैयार 200 किलोमीटर स्पीड से चलने वाले इंजनों का ट्रायल किया गया.
 
 
इसी तकनीक के इस्तेमाल वाली लगभग 1000 (12 हजार हार्स पावर की क्षमता वाले) इंजन मधेपुरा की इंजन फैक्टरी में तैयार किए जाएंगे. अभी रेलवे के पास जो इंजन हैं, उनकी अधिकतम क्षमता छह हजार हार्स पावर ही है।
 
रेलवे के अफसरों ने बताया जर्मनी की कंपनी के साथ करार के तहत इंजनों का निर्माण जर्मनी में हुआ है. अफसरों ने बताया इसका ट्रायल भी जर्मनी में ही हुआ. इंजनों को भारत लाया जाएगा.

Tags