Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • चोरी होने पर कर सकते है आप अपना मोबाइल ट्रैक, लॉन्च हुआ इंटेक्स एक्वा लॉयन 4g

चोरी होने पर कर सकते है आप अपना मोबाइल ट्रैक, लॉन्च हुआ इंटेक्स एक्वा लॉयन 4g

मुंबई. इंटेक्स ने अपने नये फोन एक्वा लॉयन 4g को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है. अगर आप कम बजट में एक बेहतरीन फोन चलाना चाहते है तो ये फोन आपके लिए है.

Intex smartphone, 4G smartphone, battery backup smartphone
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2017 09:47:04 IST
मुंबई. इंटेक्स ने अपने नये फोन एक्वा लॉयन 4g को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है. अगर आप कम बजट में एक बेहतरीन फोन  चलाना चाहते है तो ये फोन आपके लिए है.  
इस हैंडसेट को इंटेक्स ने मात्र 5,499 की कीमत में उतारा है और चोरी होने पर आप खुद ऐप की मदद से फोन ट्रैक कर सकेंगे. इस फोन मे 4g कनेक्टिविटी मिलेगी, वाई-फाई, एफएम और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया गया है.
इस फोन में कंपनी ने 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दी है. इसे दो कलर (ब्राउन और शैंपन) च्वाइस में उतारा गया है. कंपनी ने इसमे 8 जीबी के इंटरनल स्टोरेज दी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. |
5 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है इस मोबाइल में कंपनी ने 2000 mah की बैटरी दी है जो 8 घंटे का टॉक टाइम और 350 घंटे तक स्टैंडबाइ टाइम देगी.
बजट स्मार्टफोन होने की वजह से यूजर इसे ज्यादा खरीदेंगे और स्मार्टफोन के खो जाने पर या चोरी हो जाने पर इस फोन को ‘माई एप ऑन सिक्युरिटी’ की मदद से लाइव ट्रैक किया जा सकेगा.

Tags