नई दिल्ली: सेना प्रमुख बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के उपद्रवियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि जो भी लोग आतंकियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशन में बाधा डालेंगे उन्हें बक्शा नहीं जाएगा.
मंगलावर को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के दौरान जो भी लोग सेना के काम में बाधा डालेंगे या सेना का सहयोग नहीं करेंगे उन्हें आतंकियों का साथी माना जाएगा और उन्हें भी छोड़ा नहीं जाएगा.
उन्होंने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोग अगर ISIS और पाकिस्तान के झंडे दिखाकर घाटी में तनाव पैदा करना चाहते हैं, उन्हें देशद्रोही माना जाएगा.