Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं शाहरुख खान, TED टॉक शो को हिंदी में करेंगे होस्ट

छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं शाहरुख खान, TED टॉक शो को हिंदी में करेंगे होस्ट

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भले ही आज बड़े पर्दे के बादशाह हैं, लेकिन उनका छोटे पर्दे से भी बहुत पुराना रिस्ता है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी टीवी से की थी. अब शाहरुख खान एक बार फिर से छोटे पर्दे पर सबका दिल जीतने आ रहे हैं.

Shah Rukh Khan, Raees, TED Talks-Nayi Soch, Shah Rukh Khan Show, TED Talk  Show, TED Talk  Show in hindi, Entertainment,  Entertainment news in hindi, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2017 06:26:46 IST
मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भले ही आज बड़े पर्दे के बादशाह हैं, लेकिन उनका छोटे पर्दे से भी बहुत पुराना रिस्ता है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी टीवी से की थी. अब शाहरुख खान एक बार फिर से छोटे पर्दे पर सबका दिल जीतने आ रहे हैं. 
 
 
खबर है कि मशहूर टेड (TED) टॉक अब आपको जल्द ही हिंदी में देखने को मिलेगी और खास बात यह है कि इसे और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान होस्ट करते हुए नजर आएंगे.  इसका टाइटल है टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच.
 
 
खबर यह भी है कि यह शो गर्मियों में स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा. हालांकि अभी इसके लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है. सिर्फ इस बात की जानकारी दी गई है कि शो के पहले एपिसोड में एक मेल और एक फीमेल स्पीकर होंगे.
 
वहीं शाहरुख ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि मेरा मानना है कि ‘टेड टॉक्‍स- नई सोच’ देश के लोगों को प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिससे मैं जुड़ाव महसूस कर सकता हूं. उनका मानना है कि मीडिया केवल एक जरिए है, जो बदलाव के लिए आपको प्रेरित कर सकता है. इस शो में अलग सोच पर चर्चा और बातचीत की जाएगी.
 

Tags