Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Auto Taxi Strike In Delhi: आज दिल्ली में ऑटो और टैक्सी यूनियन की हड़ताल, राष्ट्रीय राजधानी में करेंगे चक्का जाम

Auto Taxi Strike In Delhi: आज दिल्ली में ऑटो और टैक्सी यूनियन की हड़ताल, राष्ट्रीय राजधानी में करेंगे चक्का जाम

Auto Taxi Strike In Delhi: दिल्ली में आज ऑटो और टैक्सी यूनियन ने एक दिवसीय हड़ताल बुलाई है. यूनियन ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चक्का जाम का ऐलान किया है. इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल दिल्ली वालों की परेशानी बढ़ने की एक वजह यह भी है कि आज दिल्ली के पेट्रोल पंप मालिकों ने राज्य सरकार द्वारा वैट में कटौती नहीं करने पर राजधानी के करीब 400 पेट्रोल पंपों को 24 घंटे के लिए बंद रखने का फैसला किया है.

Auto taxi union called strike in Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2018 12:35:31 IST

नई दिल्ली. सोमवार को दिल्ली में यात्रा करने वालों को ऑटो और टैक्सी ना मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऑटो रिक्शा और टैक्सी यूनियन ने एक दिन हड़ताल का ऐलान किया है. ऐसे में आपको ऑटो या टैक्सी किराए पर नहीं मिलेगी. ऑटो और टैक्सी यूनियन ने दिल्ली सरकार की नीतियों के विरोध में एक दिन की हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. यह हड़ताल दिल्ली सरकार की ट्रांसपोर्ट पॉलिसीज के विरोध में है. दूसरी ओर आज दिल्ली के करीब 400 पेट्रोल पंपों को 24 घंटे के लिए बंद रखने का ऐलान किया गया है. पेट्रोल पंप मालिकों ने दिल्ली सरकार पर वैट में कमी नहीं करने की बात कहते हुए यह बंद बुलाया है.

कैब एग्रीगेटर्स का कहना है कि दिल्ली सरकार की गलत ट्रांसपोर्ट पॉलिसीज के कारण ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को नौकरी खोनी पड़ रही है. उनका कहना है कि सरकार हमारी बातें नहीं सुन रही इसलिए संयुक्त संघर्ष समिति ने एक दिन के लिए राजधानी में चक्का जाम करने का फैसला किया है. कैब एग्रीगेटर्स द्वारा कम किराया लेने और सरकार की गलत ट्रांसपोर्ट नीतियों के कारण ड्राइवरों का रोजगार खत्म हो रहा है.

ऑल इंडिया टूर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चेयरमैन और जॉइंट फोरम के कॉर्डिनेटर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सोमवार को सरकारी नीतियों के खिलाफ यह चक्का जाम किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि संघर्ष समिति ने सरकार से बैठक करने की पेशकश की है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. इंद्रजीत सिंह ने संकेत दिया कि अगर सरकार बैठक के लिए राजी हो जाती है और वहां से ड्राइवरों के हित में कोई बात निकलकर आती है तो यह हड़ताल स्थगित की जा सकती है. इस हड़ताल में एसोसिएशन से जुड़े हजारों सदस्य भाग लेंगे और सोमवार को दिल्ली की सड़कों पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे. बताते चलें कि दिल्ली में आज पेट्रोल पंप मालिकों ने भी एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है. दिल्ली सरकार द्वारा वैट में कटौती नहीं करने की वजह से यह हड़ताल बुलाई गई है.

RRB Group D Admit Card 2018: 25 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे 29 अक्टूबर से होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड

ओला-उबर कैब ड्राइवर अगर अब बुकिंग के बाद नहीं आये तो भरना पड़ेगा 25000 रुपये का जुर्माना

Tags