Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone and Ranveer Singh Wedding Date: पहली नजर में दीपिका पादुकोण से प्यार कर बैठे थे रणवीर सिंह, हट नहीं रही थी नजर, ऐसी है दोनों की लव स्टोरी

Deepika Padukone and Ranveer Singh Wedding Date: पहली नजर में दीपिका पादुकोण से प्यार कर बैठे थे रणवीर सिंह, हट नहीं रही थी नजर, ऐसी है दोनों की लव स्टोरी

Deepika Padukone and Ranveer Singh Wedding Date: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने लंबे अफेयर के बाद अपनी शादी का एलान कर दिया है. दोनों 14-15 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तरह इटली में शादी कर सकते हैं. बता दें कि बॉलीवुड के इस क्यूट कपल की लव स्टोरी संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला के सेट पर शुरू हुई थी. रणवीर तो कहते हैं कि उन्हें दीपिका से पहली नजर में ही प्यार हो गया था.

bollywood couple Deepika Padukone and Ranveer Singh going to Marry on 14 15 november, know their romantic love story
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2018 17:22:40 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Deepika Padukone and Ranveer Singh Wedding Date: : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने आखिरकार शादी करने का फैसला ले लिया है. इस साल 14-15 नवंबर को रणबीर दीपिका शादी करने जा रहे हैं. खुद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इस बात की जानकारी दी है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी की शुरूआत संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला के सेट पर हुई थी. फिल्म में दोनों ने एक दूसरे के अपोजिट काम किया था.

गौरतलब है कि रामलीला एक बड़ी फिल्म साबित हुई और दूसरी ओर रणवीर दिपीका की प्रेम गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ अक्सर नजर आने लगे. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को काफी छुपाने की कोशिश की. लेकिन अफवाहों को उड़ने से कौन रोक सकता है. धीरे-धीरे पूरे बॉलीवुड के गलियारे में रणवीर और दीपिका की प्रेम कहानी के चर्चे होने लगे. हालांकि कई टीवी शो में रणवीर सिंह ने दीपिका के साथ अपने रिश्ते के हिंट भी दिए.

https://www.youtube.com/watch?v=S9rvU80NR3o

दोनों एक्टरों ने रामलीला के साथ बाजीराव-मस्तानी और पद्मावत में भी काम किया. इस दौरान दोनों और नजदीक आ गए और आखिरकार अब दोनों ने शादी करने का फैसला कर ही लिया. हालांकि बीच में दोनों के ब्रेकअप की खबरे भी आईं लेकिन अफवाह जैसे उड़ी ऐसे ही शांत हो गई. कुछ समय बाद दोनों ने अपना रिश्ता सावर्जनिक तौर पर कबूल लिया था. एक इवेंट में रणवीर सिंह ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें पहली नजर में दीपिका पादुकोण से प्यार हो गया था.

दरअसल रणवीर सिंह अपने एक जन्मदिन पर माता-पिता और बहन के साथ खाना खाने गए हुए थे. उस समय वहां पर दीपिका पादुकोण भी आई हुईं थी. रणवीर सिंह ने अपने माता-पिता से कान में कहा कि वो देखो दीपिका पादुकोण. तो रणवीर के घरवालों ने पूछा कि क्या वे दीपिका से हैलो कहोगे तो रणवीर सिंह ने कहा हां जरूर. लेकिन उस समय रणवीर ने कुछ ऐसा खा लिया कि उनका चेहरा पित्ती के दाने फूट गए. हालांकि रणवीर ने दीपिका से मुलाकात तो की लेकिन रणीवीर का मानना है कि खराब चेहरे की वजह से उनका पहला इम्प्रेशन खराब हो गया था.

Deepika Padukone & Ranveer Singh Marriage Celebrity Reactions Live Updates: करण जौहर, सोनम कपूर ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को दी शुभकामनाएं

Deepika padukone-Ranveer Singh Marriage Date: 14 और 15 नवंबर को शादी करेंगे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

 

Tags