Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शत्रुघन का फिर छलका दर्द, कहा- स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुझे शामिल ना करना दुखद

शत्रुघन का फिर छलका दर्द, कहा- स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुझे शामिल ना करना दुखद

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि BJP की ओर से मुझे स्टार प्रचारक न बनाना दुखद है, पार्टी देश के स्टार प्रचारक को भूल गई है. लेकिन इसके बावजूद भी मैं पार्टी को चुनाव के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

Elections 2017, Shatrughan Sinha, Star Campaigner, BJP, Uttar Pradesh, Atal Bihari Vajpayee, L K Advani, Smriti Irani, Nitish Kumar, Lalu Prasad, BJP Star Campaigner, UP elections 2017
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2017 12:50:24 IST
पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि BJP की ओर से मुझे स्टार प्रचारक न बनाना दुखद है, पार्टी देश के स्टार प्रचारक को भूल गई है. लेकिन इसके बावजूद भी मैं पार्टी को चुनाव के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
 
शत्रुघ्न ने कहा कि बिहार चुनाव में भी बीजेपी ने मुझे स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किया, जिसका नतीजा बीजेपी की हार के रुप में सामने आया है. शायद बीजेपी बिहार की हार से भी सबक नहीं लिया है और मुझे यूपी चुनाव से भी दूर रखा है. सिन्हा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात को लेकर कहा कि यह एक शिष्टाचार की मुलाकात है, इसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए. लालू-नीतीश हमारे परिवार के हैं, भाई हैं. स्वस्थ्य राजनीति का मैं हिमायती हूं.
 
 
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यूपी चुनाव में बीजेपी के लिए मैं सेवा दे चुका हूं और मैं राज्य के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हूं, यूपी की जनता मुझे जानती है. मुझे ही स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा गया. सिन्हा ने आगे कहा कि मैं किसी की कोई शिकायत नहीं कर रहा हूं. स्टार प्रचारकों की लिस्ट बनाना पार्टी नेतृत्व का काम है. मैं पार्टी को यूपी चुनाव के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

Tags