Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • CM Yogi Adityanath Viral Video of Laughing ND Tiwari Tribute: एनडी तिवारी के अंतिम दर्शन में मंत्रियों संग खुद की हंसी नहीं रोक पाए सीएम योगी आदित्यनाथ, वीडियो वायरल

CM Yogi Adityanath Viral Video of Laughing ND Tiwari Tribute: एनडी तिवारी के अंतिम दर्शन में मंत्रियों संग खुद की हंसी नहीं रोक पाए सीएम योगी आदित्यनाथ, वीडियो वायरल

CM Yogi Adityanath Viral Video of Laughing ND Tiwari Tribute: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी (एनडी तिवारी) का पार्थिव शरीर लखनऊ में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था. इस दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन, यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा, आशुतोष टंडन और रीता बहुगुणा जोशी खुद की हंसी नहीं रोक पाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

CM Yogi Adityanath and his ministers laughs at ND Tiwari last rites
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2018 02:40:44 IST

लखनऊः CM Yogi Adityanath Viral Video of Laughing ND Tiwari Tribute: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी का 18 अक्टूबर को देहांत हो गया. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए लखनऊ लाया गया था. इस दौरान वहां बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन, यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा, आशुतोष टंडन और रीता बहुगुणा जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एनडी तिवारी की देह के सामने वह लोग खिल-खिलाकर हंस रहे हैं. कांग्रेस ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बीजेपी के लिए मात्र ‘इवेंट’ भर हैं.

तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए लखनऊ लाया गया था. बीजेपी, कांग्रेस समेत कई दलों के नेताओं ने वहां पहुंच उनके अंतिम दर्शन किए. सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके कई मंत्री भी एनडी तिवारी के अंतिम दर्शन करने के लिए वहां पहुंचे थे. तिरंगे में लिपटे एनडी तिवारी के पार्थिव शरीर के सामने मंच पर बैठे सीएम योगी, बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन, यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन और मोहसिन रजा किसी बात पर हंसते हुए दिखाई दिए. रीता बहुगुणा जोशी उनके पीछे बैठ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स सीएम योगी और उनके मंत्रियों की इस हरकत पर कड़ी निंदा कर रहे हैं.

कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं की इस हरकत को असंवेदनशील करार देते हुए उनके लिए इसे मात्र ‘इवेंट’ बताया. समाजवादी पार्टी ने भी इसकी निंदा करते हुए कहा कि यही बीजेपी का असली चरित्र है. एनडी तिवारी के पार्थिव शरीर के सामने यह लोग ठहाके लगा रहे हैं. इनकी इंसानियत मर चुकी है. इन्हें किसी के जीवन-मरण से कोई मतलब नहीं, बस यह लोग राजनीति करना जानते हैं. बताते चलें कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छत्तीसगढ़ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंच पर मौजूद रमन सिंह सरकार के दो मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर भी ठहाके लगाते हुए कैमरे में कैद हुए थे.

Narayan Datt Tiwari Death: ये है नरेंद्र सिंह नेगी का वह गीत जिसकी वजह से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2007 में छिना था नारायण दत्त तिवारी का ताज

Tags