Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol, Diesel Prices Today: तेल के दामों में एक बार फिर राहत, 81.44 रुपये मिल रहा पेट्रोल तो 74.92 रुपये पर डीजल

Petrol, Diesel Prices Today: तेल के दामों में एक बार फिर राहत, 81.44 रुपये मिल रहा पेट्रोल तो 74.92 रुपये पर डीजल

Petrol, Diesel Prices Today: काफी समय से बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. पेट्रोल 0.30 पैसे गिरकर 81.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है वहीं डीजल 0.27 पैसे गिरकर 74.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

petrol diesel
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2018 06:42:07 IST

नई दिल्ली. पिछले काफी समय से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम अब लोगों को राहत देने लगे हैं. दिल्ली में जहां पेट्रोल 0.30 पैसे गिरकर 81.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है वहीं डीजल 0.27 पैसे गिरकर 74.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में तेल के दामों की बात करें तो पेट्रोल 0.30 पैसे घटकर 86.91 पर जा पहुंचा तो डीजल 0.28 पैसे गिरकर 78.54 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. 

बता दें कि रविवार को भी पेट्रोल को दामों 25 पैसे की गिरावट दर्ज हुई थी, जबकि डीजल के दामों में 17 पैसे की गिरावट हुई थी. इसके बाद से दिल्ली में पेट्रोल 81.74 रुपये प्रति लीटर बिका था जबकि डीजल 17 75.19 रुपये प्रति लीटर बिका था.

बता दें कि दिल्ली सरकार के पेट्रोल, डीजल पर वैट घटाने से मना करने पर सोमवार को इसके विरोध में दिल्ली के 400 पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप बंद रहेंगे. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के मद्देनजर केंद्र ने उत्पाद शुल्क सहित 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. जिसके बाद हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों ने भी अपने यहां वैट कम किया जिससे जनता को पांच रुपये की राहत मिली थी. लेकिन दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने से इनकार कर दिया. इससे दिल्ली में तेल की कीमतें महंगी हो गईं.

Auto Taxi Strike In Delhi: आज दिल्ली में ऑटो और टैक्सी यूनियन की हड़ताल, राष्ट्रीय राजधानी में करेंगे चक्का जाम

Petrol, Diesel Prices Today: लगातार चौथे दिन तेल की कीमत में गिरावट, 81.74 रुपये हुआ पेट्रोल तो 75.19 रुपये प्रति लीटर मिल रहा डीजल

 

Tags