Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • ‘नयनों की भाषा’ पढ़ने के लिए मई में लॉन्च होगा ऐप

‘नयनों की भाषा’ पढ़ने के लिए मई में लॉन्च होगा ऐप

न्यूयॉर्क.  हर रोज नई तकनीकियां हमारे सामने आ रही हैं. मोबाइल के क्षेत्र में हर रोज नए प्रयोग हो रहे हैं. अब एक ऐसा ऐप आने वाला है जो नजरों की भाषा भी पढ़ सकेगा. इस तरह के ऐप को तैयार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ रिसर्च भी हो चुका है इस ऐप की […]

Microsoft , Smartphone app, Microsoft Research, GazeSpeak
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2017 08:04:39 IST
न्यूयॉर्क.  हर रोज नई तकनीकियां हमारे सामने आ रही हैं. मोबाइल के क्षेत्र में हर रोज नए प्रयोग हो रहे हैं. अब एक ऐसा ऐप आने वाला है जो नजरों की भाषा भी पढ़ सकेगा.
इस तरह के ऐप को तैयार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ रिसर्च भी हो चुका है इस ऐप की प्रोग्रामिंग कुछ इस तरह से की गई है इसके जरिए रियल टाइम में आंखों में होने वाले क्रियाओं या भावों को पढ़कर जाना जा सकता है कि अमुख शख्स क्या कहना चाहता है.
यह ऐप ऐसे लोगों के काम आएगा जो बीमारियों की वजह से बोलना, सुनना और चलना बंद कर देते हैं लेकिन वह अपनी आंखों को घुमा-फिरा सकते हैं.
आपको बता दें कि इस तरह की बीमारियों से जूझ रहे लोगों की बात समझने के लिए काफी मंहगे सिस्टमा का इस्तेमाल किया जाता है और इस्तेमाल करना भी काफी कठिन है.
लेकिन अब यह नया ऐप ऐसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है. इस ऐप का नाम गजास्पीक रखा गया है.
इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है कि किसी भी परस्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है और काफी सस्ता भी है.
गूगल प्लेस्टोर में यह ऐप मई तक आ जाएगा. इससे पहले इस नई तकनीकी को अमेरिका में होने वाली कांन्फ्रेंस में लॉन्च किया जाएगा.
 

Tags