Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत नहीं चलाएगा पहली गोली, पाकिस्तान ने चलाई तो फिर गोलियां नहीं गिनेंगे: राजनाथ सिंह

भारत नहीं चलाएगा पहली गोली, पाकिस्तान ने चलाई तो फिर गोलियां नहीं गिनेंगे: राजनाथ सिंह

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में आयोजित एक रैली के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर रविवार को जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर जवान कभी भी पहले से गोली नहीं चलाते हैं. लेकिन पाकिस्तान की ओर से एक फायर भी यहां आ गया तो हमारे जवान इतनी गोलियां मारते हैं कि उनकी कोई गिनती नहीं की जा सकती.

Election 2017, Rajnath Singh, BJP, SP, Congress, SP-Congress alliance, India, Pakistan, Indian Army, Akhilesh Yadav, Narendra Modi, Mulayam Singh, priyanka gandhi, Rahul Gandhi, UP election 2017, Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2017 16:06:32 IST
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में आयोजित एक रैली के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर रविवार को जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर जवान कभी भी पहले से गोली नहीं चलाते हैं. लेकिन पाकिस्तान की ओर से एक फायर भी यहां आ गया तो हमारे जवान इतनी गोलियां मारते हैं कि उनकी कोई गिनती नहीं की जा सकती.
 
 
‘भारत एक मजबूत देश’
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने दुनिया को संदेश दे दिया है कि भारत एक मजबूत देश है और जो भी ताकतें इसकी शांति को भंग करने का प्रयास करेंगी उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनी है तब से पाकिस्तान और वहां पलने वाले आतंकियों को हमारी बहादुर सेना ने उन्हें जमकर मजा चखाया है. हमारी सेना को केंद्र ने पूरी छूट दे रखी है, जहां बात हमारे देश पर आए वहां आप जैसे मन आए वैसे काम करें.
 
 
SP-BSP पर साधा निशाना
गृहमंत्री ने रैली में सपा-कांग्रेस के गठबंधन और बसपा पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन से यूपी की जनता कोई भलाई नहीं होगा.  उन्होंने ने कहा कि सपा-बसपा ने यूपी में कीचड़ कर दिया है और अब इस कीचड़ में सिर्फ कमल ही खिल सकता है. हमारी सरकार यूपी के विकास के लिए करोड़ो रुपए देती है लेकिन ये सरकार उन सबको अपनी जेब में रख लेते हैं.
 
 
‘राज्य में SP के गुंडों का बोलबाला’
राजनाथ ने कहा कि हम यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं. अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए राजनाथ ने कहा कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. भ्रष्टाचार के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है. राज्य में कानून-व्यवस्था का हाल बुरा है. यहां पर सपा के गुंडों का बोलबाला है. 

Tags