Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI Director Alok Verma and Rakesh Asthana Feud: राकेश अस्थाना की बेटी की शादी में कैटरिंग से लेकर वेन्यू तक, सब कुछ दिया गया था मुफ्त!

CBI Director Alok Verma and Rakesh Asthana Feud: राकेश अस्थाना की बेटी की शादी में कैटरिंग से लेकर वेन्यू तक, सब कुछ दिया गया था मुफ्त!

CBI Director Alok Verma and Rakesh Asthana Feud: सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना छुट्टी पर भेजे जा चुके हैं. नागेश्वर राव को फिलहाल के लिए जांच एजेंसी CBI की कमान सौंपी गई है. अब जानकारी सामने आई है कि राकेश अस्थाना की बेटी की शादी में वेन्यू से लेकर कैटरिंग तक सभी सुविधाएं कॉम्पलिमेंटरी यानी मुफ्त थीं.

CBI Rakesh Asthana daughter marriage
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2018 00:25:40 IST

नई दिल्लीः CBI Director Alok Verma and Rakesh Asthana Feud: देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में उठापटक के बीच बुधवार को विवाद थामने के लिए इसके चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर यानी एजेंसी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया. सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर नागेश्वर राव को एजेंसी का अंतरिम डायरेक्टर बनाया गया है. इंडिया टुडे ग्रुप की खबर के अनुसार, राकेश अस्थाना की बेटी की शाही शादी में इस्तेमाल होने सभी सुविधाएं उन्हें कॉम्पलिमेंटरी यानी मुफ्त दी गई थीं.

रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश अस्थाना मामले की जांच कर रही टीम ने गुजरात के लक्ष्मी विलास पैलेस, होटल एक्सप्रेस टॉवर, सन सिटी क्लब एंड रिजॉर्ट और सूर्या पैलेस होटल की जांच की और वहां के स्टाफ से पूछताछ की. गौरतलब है कि सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की बेटी अपेक्षा अस्थाना की शादी 25 नवंबर, 2016 को वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में ही हुई थी. सीबीआई जांच में सामने आया कि संगीत समारोह का आयोजन वडोदरा में चेतन संदेसरा नामक शख्स के फार्म हाउस पर हुआ था. शादी में कैटरिंग की व्यवस्था होटल एक्सप्रेस टॉवर द्वारा दी गई थीं.

होटल के मालिक चंद्रा मेहता से चेतन संदेसरा से बात की थी और राकेश अस्थाना से खर्चे की बात नहीं करने को कहा था. दस्तावेजों के अनुसार, होटल की जिम्मेदारी सिर्फ खाने तक की थी. संगीत आदि से जुड़े कार्यक्रम की सुविधाएं होटल की ओर से कॉम्पलिमेंटरी दी गई थीं. जांच में शादी के वेन्यू लक्ष्मी विलास पैलेस को भी अस्थाना परिवार को कॉम्पलिमेंटरी देने की बात सामने आई है. सन सिटी क्लब एंड रिजॉर्ट में शादी के दौरान 35 कमरे बुक किए गए थे, इस बारे में क्लब की ओर से बताया कि उस समय उनका रिजॉर्ट नया शुरू किया गया था इसलिए अस्थाना परिवार को यह सुविधाएं भी मुफ्त प्रदान की गई थीं. क्लब की ओर सफाई दी गई कि अस्थाना जैसे प्रतिष्ठित अतिथियों के रिजॉर्ट में आने से सम्मान बढ़ता है.

CBI Alok Verma Rakesh Asthana War: पीएम नरेंद्र मोदी की पहली पसंद नहीं रहते भी आलोक वर्मा मजबूरी में सीबीआई डायरेक्टर बनाए गए थे

Tags