Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Karwa Chauth 2018 Mehndi Designs: करवा चौथ मेहंदी के 5 खूबसूरत डिजाइन से सजाए अपने हाथों को, जाने क्या है महत्व

Karwa Chauth 2018 Mehndi Designs: करवा चौथ मेहंदी के 5 खूबसूरत डिजाइन से सजाए अपने हाथों को, जाने क्या है महत्व

Karwa Chauth 2018 Mehndi Designs: शनिवार 27 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. इस खास दिन शादीशुदा महिलाएं साज श्रृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन का उपवास रखती है. इस खास दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी भी लगवाती है. इस करवा चौथ आप भी मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन अपने हाथों पर सजाकर खुद को संवार सकती है.

karwa chauth 2018 mehndi designs and significance
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2018 12:48:00 IST

नई दिल्ली. Karwa Chauth 2018 Mehndi Designs:27 अक्टूबर 2018 शनिवार को करवा चौथ का त्योहार है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार भी करती है. शादीशुदा महिलाएं इस दिन हाथों पर मेहंदी लगाकर अपने श्रृंगार को पूरा करती हैं. करवा चौथ से एक दिन पहले हाथों पर मेहंदी लगवाने के लिए बाजारों में भीड़ देखी जाती है. इस बार आप भी अगर करवा चौथ पर मेहंदी लगवाने की सोच रही हैं तो यहां देखिए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन.

बता दें, करवा चौथ के दिन मेहंदी लगावाने का भी खास महत्तव है. मेहंदी केवल शादियों के  समय पर ही नहीं बल्कि त्योहारों के मौके पर जैसे करवाचौथ, तीज, छठ पूजा के दौरान भी लगाई जाती है. इसमें से खास है करवा चौथ पर शादीशुदा महिलाएं और कुंवारी लड़किया अपने हाथों में मेहंदी सजा कर अपना साज श्रृंगार पूरा करती है.

कहते हैं जितना ज्यादा आपकी मेहंदी का रंग गहरा होगा उतना आपके सास ससुर और पति आपको प्यार करते है. बाजार में मेहंदी के कई तरह के डिजाइन मौजूद है और आप अपनी पंसद की मेहंदी जैसे व्हाइट मेहंदी, फ्लोरल मेहंदी, राजस्थानी मेहंदी, शेडेड मेहंदी, और अरेबियन मेहंदी लगवा सकती है.

अपने हाथों पर गहरे मेहंदी के लिए टिप्स (Karwa Chauth 2018 Mehndi Designs Tips):

नींबू चीनी मिश्रण: सूखी मेहंदी पर नींबू-चीनी का घोल आपकी मेहंदी को गहरा करेगा. इसके लिए, पानी में कुछ चीनी उबालें, इसे ठंडा होने दें और फिर नींबू के रस की कुछ बूंदों को निचोड़ दें. इसे रुई के साथ लगाए.

लौंग का धुआं: लौंग का धुआं अपने हाथों पर लेने से मेहंदी का रंग और भी गहरा और काला होता है. नींबू चीनी मिश्रण को लगाने के बाद, तावा पर लौंग की कुछ टुकड़ो को गर्म करे और धुएं से अपने हाथ को सूखने दें.

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Karwa Chauth 2018: करवा चौथ पर चांद इन राशियों पर मेहरबान, बन रहे हैं ये संयोग

Karwa Chauth 2018 Puja Thali: करवा चौथ व्रत पूजन विधि और फुल पूजा सामग्री लिस्ट

Tags