Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 5 Weddings Movie Review: रोमांटिक कॉमेडी से भरपूर है राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की 5 वेड‍िंग्स

5 Weddings Movie Review: रोमांटिक कॉमेडी से भरपूर है राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की 5 वेड‍िंग्स

5 Weddings Movie Review: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की फिल्म '5 वेड‍िंग्स' कल यानि 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की फिल्म '5 वेड‍िंग' इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी है. बता दें कि राजकुमार राव इससे पहले स्त्री, फन्ने खान, ओमार्टा, शादी में जरूर आना, बरेली की बर्फी, हमारी अधूरी कहानी जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं. यहां पढ़ें राजकुमार राव की फिल्म '5 वेड‍िंग्स' का रिव्यू...

rajkummar rao and nargis fakhri's romantic comedy 5 Weddings
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2018 14:21:51 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 5 Weddings Movie Review: राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की फिल्म ‘5 वेड‍िंग्स’ शुक्रवार 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की यह फिल्म ‘5 वेड‍िंग’ एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है. ‘5 वेड‍िंग्स’ एक इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन फिल्म है. राजकुमार राव की फिल्म एक की कहानी वेडिंग मूड पर बेस्ड है. फिल्म को अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की नम्रता सिंह गुजराल ने इसे डायरेक्ट किया है. अगर आप भी फिल्म देखने का मूड बना रहे हैं तो इससे पहले यहां पढ़ लें राजकुमार राव की फिल्म 5 वेड‍िंग्सल का रिव्यू…

फिल्म- 5 वेड‍िंग्स (5 Weddings)

स्टार कास्ट- राजकुमार राव, नरगिस फाकरी

फिल्म टाइप- रोमांटिक कॉमेडी

5 वेड‍िंग्स मूवी रिव्यू  (5 Weddings Movie Review)

फिल्म के नाम तरह ही ‘5 वेड‍िंग्स’ की कहानी शादी के आस-पास ही घूमती नजर आ रही है. 5 वेडिंग्स में नरगिस फाकरी अपने बॉस से यह कहती  हैं कि अगर वह भारत पर बेस्ड कहानियां लिखेगी तो उनका प्रमोशन हो सकता है. वहीं बॉस से प्रमिशन मिलने के बाद नरगिस फाकरी इंडिया पहुंचती हैं और सभी शादियों को कवर करती है. इस बीच नरगिस फाकरी की मुलाकात राजकुमार राव से होती है. राजकुमार राव फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं और नरगिस फाकरी की सुरक्षा के लिए हमेशा उनके साथ रहते हैं. इसी के साथ राजकुमाऱ राव फिल्म में बाऱ-बार नरगिस फाकरी पर शक करते रहते है. वहीं नरगिस फाकरी मन ही मन उन्हें प्यार करने लगती हैं. इसके अलावा राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की 5 वेडिंग्स में आप भी शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कल तक का इंतजार करना पड़ेगा.

Mental Hai Kya: कंगना रनौत- राजकुमार राव की फिल्म मेंटल है क्या 29 मार्च 2019 को होगी रिलीज

दुल्हन बनीं नोरा फतेही की सामने आई ये खूबसूरत फोटो, डोली पर सवार दिखाई गजब की नजाकत

 

Tags