Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 5 Weddings Box Office Collection Day 1 Prediction: राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की ‘5 वेड‍िंग्स’ पहले दिन कमा सकती है 4 करोड़

5 Weddings Box Office Collection Day 1 Prediction: राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की ‘5 वेड‍िंग्स’ पहले दिन कमा सकती है 4 करोड़

5 Weddings Box Office Collection Day 1 Prediction: राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की फिल्म ‘5 वेड‍िंग्स’ आज 26 अक्टूबर को रिलीज हो गई है. ‘5 वेड‍िंग्स’को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर सकती है. राजकुमार राव की फिल्म 5 वेडिंग्स इंडियन शादियों पर आधारित है.

rajkummar rao nargis fakhri movie 5 weddings
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2018 11:11:11 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 5 Weddings Box Office Collection Day 1 Prediction: राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की फिल्म ‘5 वेड‍िंग्स’ आज 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. राजकुमार राव की फिल्म ‘5 वेड‍िंग्स’ को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. वहीं सिनेमाघरों में राजकुमार राव की ‘5 वेड‍िंग्स’ को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है. राजकुमार राव-नरगिस फाकरी की‘5 वेड‍िंग’ एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है. ‘5 वेड‍िंग्स’ एक इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन फिल्म है.

जी हां फिल्म समीक्षकों का अनुमान के है 5 वेडिग्स मूवी बॉक्स ऑफस पर अपना कमाल दिखा सकती है. इतना ही नहीं राजकुमार राव के शानदार अभिनय से भरपूर ‘5 वेड‍िंग्स’ को लेकर बॉक्स ऑफिस पर काफी उम्मीद जताई जा रही है. राजकुमार राव की पिछली फिल्म के प्रदर्शन को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ‘5 वेड‍िंग्स’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती है. वहीं वीकेंड में फिल्म की कमाई में इजाफा भी देखा जा सकता है.

फिल्में में राजकुमार राव एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में नरगिस अमेरिका से यहां इंडियन शादियों को कवर करने के लिए आती हैं. बता दें कि राजकुमार राव की फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. राजकुमार राव की फिल्म स्त्री एक हॉरर कॉमेडी मूवी थी. स्त्री में राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में मौजूद थीं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या स्त्री की तरह ही राजकुमार राव की फिल्म 5 वेडिंग्स भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पाती है या नहीं. 

5 Weddings Box Office Collection Prediction: राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की ‘5 वेड‍िंग्स’ पहले दिन कमा सकती है 5 करोड़

5 Weddings Movie Review: रोमांटिक कॉमेडी से भरपूर है राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की 5 वेड‍िंग्स

Tags