Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP MLC Bukkal Nawab on Ram Mandir: बुक्कल नवाब बोले राम जन्मभूमि पर बनी मस्जिद तो जहन्नुम जाएंगे वहां नमाज पढ़ने वाले मुसलमान

BJP MLC Bukkal Nawab on Ram Mandir: बुक्कल नवाब बोले राम जन्मभूमि पर बनी मस्जिद तो जहन्नुम जाएंगे वहां नमाज पढ़ने वाले मुसलमान

BJP MLC Bukkal Nawab on Ram Mandir: अक्सर ही विवादित बयान देने वाले बीजेपी की एमएलसी बुक्कल नवाब ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या की राम जन्मभूमि पर मस्जिद बनाई जाती है तो वहां नमाज़ पढ़ने वाले मुसलमान जहन्नुम जाएंगे.

bukkal nawab
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2018 11:21:39 IST

नई दिल्ली. बीजेपी की एमएलसी बुक्कल नवाब ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. एक अल्पसंख्यक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अगर अयोध्या की राम जन्मभूमि पर मस्जिद बनाई जाती है तो वहां नमाज़ पढ़ने वाले मुसलमान जहन्नुम जाएंगे क्योंकि वह एक विवादित जगह है. बुक्कल के इस बयान के बाद से सम्मेलन में विवाद शुरु हो गया और उनको मंच से वापस बुलाना पड़ गया.

बाद में जब बुक्कल से विरोध के बारे में पूछा गया तो वे बोले कि- ‘किसी तरह का कोई विरोध नहीं था. मैंने समझाने की दृष्टि से कहा था कि जहां तक मंदिर का सवाल है, मंदिर तो बनेगा ही और अयोध्या में ही बनेगा. वहां नहीं, तो क्या पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बनाएंगे. यह 80 करोड़ से अधिक हिन्दुओं की आस्था का सवाल है.’ बुक्कल ने आगे बताया कि लोग हमारे भाजपा के साथियों को इस बारे में अक्सर परेशान करते हैं कि मस्जिद बननी चाहिए. ऐसे में मैंने बस बात रखी थी. उन्होंने कहा कि आप ही सोचिये यहां मस्जिद बनी तो नमाज कौन पढ़ेगा यहां. क्योंकि विवादित जगहों पर दुआ नहीं मांग सकते हैं.

वहीं पार्टी प्रवक्ता चंद्रमोहन ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि, ‘भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पार्टी नेतृत्व के द्वारा और संकल्प पत्र में हमेशा दोहराया है. और फिलहाल मामला उच्चतम न्यायालय के संज्ञान में है. उन्होंने कहा कि यह सभी की जिम्मेदारी है कि पार्टी के रूख को आगे बढ़ाया जाए.

Smriti Irani on Sabarimala Row : सबरीमाला मंदिर पर दिए बयान के बाद स्मृति ईरानी ने छापी ये फोटो, कहा- हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है

CPM MP Controversial Statement on Hindu Women: सबरीमाला विरोध के बीच CPM सांसद का विवादित बयान, कहा- पुरुषों को शरीर दिखाने के लिए मंदिर के तालाब में डुबकी लगाती हैं हिंदू महिलाएं

Tags