Inkhabar

UGC NET 2018 Admit Card: 19 नवंबर को जारी किए जाएंगे यूजीसी नेट 2018 के प्रवेश पत्र @ ntanet.nic.in

UGC NET 2018 Admit Card: एनटीए के द्वारा यूजीसी नेट 2018 के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर 19 नवंबर को जारी किए जाएंगे.

UGC NET 2018 UGC NET 2018 Admit Card
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2018 14:24:33 IST

नई दिल्ली. UGC NET 2018 Admit Card: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) परीक्षा 2018 का प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख घोषित कर दी है. यूजीसी के द्वारा जारी बयान के अनुसार यूजीसी अब 19 नवंबर को यूजीसी नेट 2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी करेगा. यूजीसी नेट 2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र 19 नवंबर से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर उपलब्ध होंगे.

यूजीसी नेट 2018 परीक्षा का आयोजन 18, 19, 20, 21 और 22 दिसंबर को दो पारियों में किया जाएगा. यूजीसी नेट 2018 के लिए पहली पारी में सुबह 9.30 बजे से शाम 1 बजे तक और दूसरी पारी में 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा होगा. उम्मीदवारों को बता दें कि यूजीसी नेट 2018 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अब खत्म हो गई है. हालांकि फोटो और हस्ताक्षर करेक्शन करने का विकल्प अभी भी सक्रिय है. उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं.

इसके अलावा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उम्मीदवार 10:00 बजे से 5:00 बजे के बीच आधिकारिक हेल्पलाइन पर भी कॉल कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए के द्वारा देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों और स्कॉलरों की भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है. बता दे कि हर साल सहायक प्रोफेसरों और जेआरएफ के चयन के लिए यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जाती है.

बता दें कि परीक्षा के लिए कुल 11,48,235 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. दोनों परीक्षाओं में 8,59,498 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिसमें से 55872 उम्मीदवारों ने सहायक प्रोफेसर के लिए अर्हता प्राप्त की थी.

Railways Jobs: रेलवे में 10 वीं पास के लिए नौकरियां, 1785 प्रशिक्षु पदों पर भर्ती @ ser.indianrailways.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=AME7YXwcb3U&t=9s

Tags