Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Video : एबीवीपी-आईसा के छात्रों के बीच झड़प, रामजस कॉलेज ने खालिद और शेहला का किया निमंत्रण रद्द

Video : एबीवीपी-आईसा के छात्रों के बीच झड़प, रामजस कॉलेज ने खालिद और शेहला का किया निमंत्रण रद्द

दिल्ली विश्वविद्यालय ने रामजस कॉलेज ने जेएनयू के उमर खालिद और शेहला राशिद का निमंत्रण रद्द कर दिया है. निमंत्रण एबीपी और छात्र संघ के हिंसक प्रदर्शन के बाद रद्द किया गया है.

Ramjas College, Shehla Rashid, Umar Khalid, ABVP,JNU, Delhi University
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2017 09:38:42 IST
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने रामजस कॉलेज ने जेएनयू के उमर खालिद और शेहला राशिद को सेमिनार में आने के लिए दिया गया निमंत्रण रद्द कर दिया गया है.
ये फैसला एबीवीपी और आईसा के छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद  लिया गया है. आपको बता दें कि दरअसल शेहला और खालिद कॉलेज में एक सेमिनार को संबोधित करने आने वाले थे.
उमर खालिद पर जेएनयू कैंपस में देशविरोधी नारे लगाने का आरोप है. शेहला राशिद जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व सदस्य हैं.
रामजस कॉलेज की लिटरेरी सोसाइटी ने इस सेमिनार का आयोजन किया था. एबीवीपी और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ ने उनके आने का कड़ा विरोध किया था.
एबीवीपी उनके निमंत्रण को रद्द करने की मांग कर रहे थे. छात्रों की मांग थी की देशविरोधी नारे लगाने वालों का निमंत्रण रद्द किया जाए. 
यह भी पढ़ें : भी पढ़ें : देशद्रोह के आरोपी उमर खालिद ने बुरहान वानी को बताया क्रांतिकारी

Tags