नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में महज कुछ महीनों ही का वक्त बचा है. जिसे बीजेपी ने सहयोगियों पार्टियों से विचार विमर्श करना शुरू कर दिया है, इसी सिलसिले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री व जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने नई दिल्ली में मुलाकात की. जिसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए दोनों ने बताया कि बिहार में जनता दल यूनाइटिड और भारतीय जनता पार्टी बराबर सीटों पर लड़ेगी.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया से कहा कि आम चुनाव 2019 के लिए एनडीए के सभी साथियों के साथ चर्चा चल रही है. नीतीश कुमार के साथ चर्चा हुई, अब 2019 चुनाव में नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली भाजपा और जेडीयू एक सामान सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. साथ ही अमित शाह ने एनडीए के अन्य दलों को लेकर कहा कि उनका किसी के साथ कोई मतभेद नहीं चल रहा है.
लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) रामविलास पासवान और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) उपेंद्र कुशवाहा के साथ हमारी बातचीत चल रही है. वह भी उनके साथ ही चुनाव लड़ेंगे. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में तीनों सहयोगी दलों ने एक साथ चुनाव लड़ा था. गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन वाली सरकार ही सत्ता में हैं.