Inkhabar

BMC में शिवसेना का वर्चस्व, BJP की शानदार जीत

जवाब तो देना होगा में आज सवाल जनता के उस जवाब से जो उन्होंने महाराष्ट्र के मिनी विधानसभा के नतीजों के तौर पर दिया है. बीएमसी समेत नौ महानगरपालिकाओं के जिन नतीजों पर सबकी नज़र थी वो लगभग लगभग आ चुके हैं.

BMC Elections 2017 Results, Congress, devendra fadnavis, shivsena, BJP, Municipal Commissioner, Uddhav Thackeray, Chief minister
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2017 17:07:40 IST
नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज सवाल जनता के उस जवाब से जो उन्होंने महाराष्ट्र के मिनी विधानसभा के नतीजों के तौर पर दिया है. बीएमसी समेत नौ महानगरपालिकाओं के जिन नतीजों पर सबकी नज़र थी वो लगभग लगभग आ चुके हैं.
 
कुछ महानगरपालिकाओं में वोटों की गिनती चल रही है. लेकिन 37 हजार करोड़ के बजट वाली बीएमसी पर शिवसेना ने परचम लहराया है. हांलाकि बीएमसी में सबसे ज्यादा सीटें शिवसेना को जरूर मिली हैं लेकिन इस मिनी विधानसभा के नतीजों में दबदबा बीजेपी ने बनाया है जिसने बीएमसी में सीटों में पिछले चुनाव के मुकाबले सबसे ज्यादा उछाल हासिल की है.
 
इतना ही नहीं, बाकि की 9 महानगरपालिकाओं में से 8 पर या तो काफ़ी आगे है. निर्णायक बढ़त हासिल किए हुए है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल तो ये कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद लगातार दूसरी बार शिवसेना को पटखनी देनेवाली बीजेपी अब शिवसेना से कहीं बड़ी पार्टी बन चुकी है. महाराष्ट्र की राजनीति में औऱ बीएमसी में 114 के जादुई आंक़ड़े के लिए क्या बीजेपी शिवसेना साथ आ जाएंगे.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags