Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 12 Contestant Anup Jalota Hair Transplant: बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा ने खोला अपने बालों का राज, बोले- हेयर ट्रांसप्लांट कराया, ये है एक बाल की कीमत

Bigg Boss 12 Contestant Anup Jalota Hair Transplant: बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा ने खोला अपने बालों का राज, बोले- हेयर ट्रांसप्लांट कराया, ये है एक बाल की कीमत

Bigg Boss 12 Contestant Anup Jalota Hair Transplant: भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बिग बॉस 12 के घर में अपने हेयर ट्रांसप्लांट का राज खोला है. उन्होंने घर के कैप्टन दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी से बातचीत में इस बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट पर 7 लाख रुपये खर्च किए हैं.

Anup Jalota Hair Transplant
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2018 18:20:37 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Bigg Boss 12 Contestant Anup Jalota Hair Transplant: भजन सम्राट अनूप जलोटा ने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है. उन्होंने खुद इसका खुलासा बिग बॉस 12 में किया. उन्होंने घर के कैप्टन दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी से बातचीत में बताया कि उन्होंने 7 हजार बालों का ट्रांसप्लांट कराया है. इसके लिए उन्होंने 7 लाख रुपये खर्च किए. उन्होंने अपने हर बाल के लिए 100 रुपये चुकाए थे. दीपक और रोमिल से बातचीत में अनूप जलोटा ने अपने बारे में और भी कई बातों का जिक्र किया.

बिग बॉस 12 के एक एपिसोड में दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी और अनूप जलोटा बैठे बातचीत कर रहे थे. इस दौरान दीपक ने अनूप जलोटा से पूछा, ‘आपने स‍िर पर (हेयर ट्रांसप्लांट) जो करवाया है वो कैसे हुआ है.’ अचानक रोमिल अनूप से पूछते हैं, ‘आपने सिर पर क्या कराया है?’ इसके बाद अनूप जलोटा ने दोनों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है. मैंने 7 हजार बालों का ट्रांसप्लांट कराया. मैंने तो 100 रुपये एक बाल के हिसाब से खर्च किया है. 7 लाख रुपये हेयर ट्रांसप्लांट पर खर्च हुए. लेकिन सुना है 50 रुपये में भी एक बाल के हिसाब से हेयर ट्रांसप्लांट होता है.’

https://youtu.be/zuB_REtMraY

अनूप जलोटा ने आगे कहा, ‘मेरे सिर पर सामने के सारे बाल चले गए थे. इसके बाद मैंने बाल हेयर ट्रांसप्लांट करवाए. सामने की तरफ मेरी दाढ़ी के और साइड के बाल निकालकर लगाए गए हैं. यही वजह है कि जहां दाढ़ी के बाल लगे हैं वो सफेद हैं और दूसरे काले. मेरे दाढ़ी के कई बाल सफेद हैं.’ अनूप ने दीपक और रोमिल को अपने घरवालों से डांट खाने का एक किस्सा भी सुनाया. जब रोमिल ने उनसे पूछा कि वह कभी दाढ़ी शेव करते हैं? तो अनूप ने बताया, मैं हर रोज सुबह उठकर शेव करता हूं क्योंकि जब मैंने जिंदगी में एक बार शेव बढ़ाई थी तो मेरे घरवालों ने मुझे डांट दिया था. घरवालों ने कहा था कि जिस तरह तुम्हारी ऑडियंस तुम्हें देखना पसंद करती है, हमेशा वैसे ही रहो.

Anup Jalota Out From Bigg Boss 12: बिग बॉस 12 से भजन सम्राट अनूप जलोटा बेघर, इस बार नहीं होगी डबल इविक्शन !

Tags